Hindi Newsबिहार न्यूज़Rs 1 80 lakh crore Investment will come bumper proposals from companies in Bihar Business Connect

बिहार में 1.80 लाख करोड़ का निवेश आएगा, बिजनेस कनेक्ट में कंपनियों से बंपर प्रस्ताव मिले

पटना में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में कई नामी कंपनियों ने निवेश की रुचि जताई है। राज्य सरकार को कुल 1.80 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Dec 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में उद्योग जगत में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य में आगामी महीनों में बंपर निवेश आने वाला है। पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में देश-विदेश के निवेशकों ने राज्य में 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति दी है। पिछले साल 53000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव की तुलना में यह तीन गुना से भी ज्यादा है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि इस बार सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा एमओयू साइन हुए हैं।

उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ग्लोबल निवेशक सम्मेलन के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र में विभिन्न कंपनियों और बिहार सरकार के बीच 45000 करोड़ रुपये के निवेश का करार हुआ। गुरुवार को भी एक लाख करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति बनी थी। राज्य में कई नामी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर निवेश की रुचि दिखाई है, जिनमें अडानी ग्रुप, सन पेट्रोकेमिकल, एयरटेल, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, एनएचपीसी समेत कई नामी कंपनियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में 21000 करोड़ का निवेश करेगी इंडियन ऑयल, बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ेगी

सबसे ज्यादा सन पेट्रोकेमिकल ने बिहार में 36500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर सहमति जताई है। वहीं, अडानी ग्रुप ने भी राज्य में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है। इस निवेश से बिहार के औद्योगिक विकास को प्रगति मिलेगी। साथ ही, राज्य में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में आईटी क्षेत्र में 4000 करोड़ का निवेश आएगा, 40 कंपनियों ने दिखाई रुचि

निवेशकों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी, नीतीश का संदेश

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को बिहार बिजनेस कनेक्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पढ़कर सुनाया गया। सीएम ने कहा कि बिहार में औद्योगिक विकास का जो माहौल बना है, उसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। निवेशकों को हर तरह की सुविधाएं और सहयोग बिहार सरकार देगी। निवेशकों की सहूलियत के लिए कई नीतियां भी बनाई गई हैं। बता दें कि शुक्रवार को सीएम नीतीश इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वे नहीं आ पाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें