Hindi Newsबिहार न्यूज़Indian Oil to invest Rs 21000 crore in Bihar Barauni refinery capacity will increase

बिहार में 21000 करोड़ का निवेश करेगी इंडियन ऑयल, बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बिहार में 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी की बरौनी में स्थित मौजूदा रिफाइनरी की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। साथ ही राज्य में सीएनजी और पीएनजी के नेटवर्क को भी मजबूत किया जाएगा।

Jayesh Jetawat पटना, हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 19 Dec 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिहार में 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक सुमन कुमार ने पटना में गुरुवार को बिहार बिजनेस कनेक्ट निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस निवेश के तहत बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाई जाएगी। साथ ही बिहार में वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति के लिए नए पंप विकसित किए जाएंगे। राज्य के 27 शहरों में पाइप आधारित प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिए पीएनजी का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।

सुमन कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल बरौनी में स्थित अपनी रिफाइनरी की मौजूदा क्षमता 60 लाख टन को बढ़ाकर सालाना 90 लाख टन किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी लगभग 16,000 करोड़ रुपये की लागत से एक पेट्रोरसायन संयंत्र भी स्थापित करेगी। इसके अलावा बिहार के 27 शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी पंप खोले जाएंगे। यहां घरों एवं उद्योगों तक पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए पीएनजी का नेटवर्क भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए इंडियन ऑयल 5600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में आई निवेश की बहार, बिजनेस कनेक्ट में एक लाख करोड़ के एमओयू पर सहमति

उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉ्रपोरेशन बिहार में सबसे पुरानी निवेशक है। कंपनी ने 1964 में बरौनी रिफाइनरी की स्थापना की थी। इसकी शुरुआती क्षमता 30 लाख टन सालाना थी जिसे बाद में बढ़ाकर 60 लाख टन कर दिया गया। अब हम क्षमता को बढ़ाकर 90 लाख टन प्रति वर्ष कर रहे हैं। इसके साथ ही दो लाख टन की क्षमता वाला पॉलीप्रोपेलीन संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है। पॉलीप्रोपेलीन प्लास्टिक उद्योग में कच्चा माल होता है। यह प्लांट साल 2025 के अंत तक चालू करने की योजना है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें