Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder in Gang war in Bihar: criminals burnt dead body after murder of munshi of infamous at brick kiln in Purnia

बिहार में गैंगवार में हत्या, पूर्णिया में अपराधियों ने ईंट भट्ठा के मुंशी को मारकर जलाया शव

बिहार में बेखौफ अपराधियों की करतूत जारी है। पूर्णिया जिले में अपराधियों ने कुख्यात बदमाश के ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मुंशी की हत्या करने के बाद शव जला दिया। वारदात को जिले के गौरीपुर ईट भट्टा में...

Sunil Abhimanyu बड़हरा कोठी(पूर्णिया)। एक संवाददाता , Wed, 27 Jan 2021 10:42 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में गैंगवार में हत्या, पूर्णिया में अपराधियों ने ईंट भट्ठा के मुंशी को मारकर जलाया शव

बिहार में बेखौफ अपराधियों की करतूत जारी है। पूर्णिया जिले में अपराधियों ने कुख्यात बदमाश के ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मुंशी की हत्या करने के बाद शव जला दिया। वारदात को जिले के गौरीपुर ईट भट्टा में अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके के दहशत का माहौल है। गौरीपुर पंचायत के मोजमपट्टी और शिशवा इलाका लगातार कई वर्षों से खूनी संघर्ष का गवाह बना हुआ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार करीव 30 वर्षों से उत्तर प्रदेश निवासी पप्पू कुमार सिंह कुख्यात बदमाश बृजकिशोर यादव उर्फ बुच्चन यादव के ईट भट्टा पर मुंशी का काम करते थे। बीते एक से दो दिन पहले ही वह गांव में आया था। हत्या के बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की शव मुंशी का ही है। आग लगने से मृतक का 80 प्रतिशत शरीर जल कर राख हो चुका है। अभी तक ये पता नहीं लगा है कि मारने के बाद शव को जलाया गया है या जिंदा ही आग में झोंक दिया गया। 

जानकारी के बाद घटनास्थल पर रघुवंशनगर ओपी अध्यक्ष महादेव कामत ,बड़हाराकोठी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार तथा एस डीपीओ धमदाहा रमेश कुमार और अन्य पुलिस बल गहन छानवीन में जुटी है। ओपी अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया की शव को कब्जे में ले पोस्टमाटर्म  के लिए भेजा गया है। अब तक किसी भी तरह का आवेदन नही मिला है। ग्रामीणों के अनुसार यह शव मुंशी का ही है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें