Minister Tej Paratp Yadav controversy over sister misa bharati husband shailesh kumar present in government official meeting मंत्री तेज प्रताप यादव विवादों में, बहन मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को विभाग की मीटिंग में साथ बैठाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMinister Tej Paratp Yadav controversy over sister misa bharati husband shailesh kumar present in government official meeting

मंत्री तेज प्रताप यादव विवादों में, बहन मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को विभाग की मीटिंग में साथ बैठाया

बिहार की नई महागठबंधन सरकार के विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मंत्री तेज प्रताप यादव चर्चा में आ गए हैं। विभाग की मीटिंग में उनके साथ बहन मीसा भारती के पति शैलेश कुमार बैठे हुए नजर आए।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 19 Aug 2022 07:32 AM
share Share
Follow Us on
मंत्री तेज प्रताप यादव विवादों में, बहन मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को विभाग की मीटिंग में साथ बैठाया

बिहार की महागठबंधन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव विवादों में आ गए हैं। तेज प्रताप ने गुरुवार को विभाग की बैठक ली, इसमें उनकी बहन और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी नजर आए। तेज प्रताप जब विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तब शैलेश कुमार वहीं बैठे थे। शैलेश के बिना किसी सरकारी पद के आधिकारिक बैठक में आने पर विवाद खड़ा हो गया है।

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री तेज प्रताप को कोई हल्के म न ले। आरजेडी के सभी मंत्रियों से शैलेश कुमार ज्यादा समझदार-ज्ञानी हैं। अगर उनका आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे।

इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता शशि यादव ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि शैलेश यादव किसी काम से तेज प्रताप से मिलने गए थे। मीटिंग चल रही थी, इसलिए उन्हें वहीं बैठकर इंतजार करने के लिए कहा गया। किसी मंत्री के चैंबर में जाना कोई गुनाह नहीं है। शैलेश कुमार ने किसी भी अधिकारी को कोई निर्देश या आदेश नहीं दिए। 

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ वारंट को लेकर विवाद जारी है। इसके अलावा बीजेपी ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर चावल गबन और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर कारतूस रखने के मामले पर घेरा है। बीजेपी राज्य में जंगलराज की वापसी के आरोप लगा रही है।