Hindi Newsबिहार न्यूज़Large scale transfer in Bihar civil surgeons of 14 districts transferred 98 CDPOs changed Read full details

बिहार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 14 जिलों के सिविल सर्जन इधर से उधर, 98 सीडीपीओ बदल गए; पूरी डिटेल पढ़ें

सात चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्रीय RDDH बनाया गया है। इसमें डॉ. शादा खातून क्षेत्रीय उपनिदेशक पटना प्रमंडल, डॉ. मीना कुमारी अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. शैलबाला क्षेत्रीय उपनिदेशक सहरसा बने हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 1 July 2024 06:50 AM
share Share

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने 97 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 14 जिलों के सिविल सर्जन बदले गए हैं। रविवार को विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। इन्हें नई पोस्टिंग वाले स्थान पर जल्द योगदान करने को कहा गया है। इसके अलावे समाज कल्याण विभाग ने आंगनवाड़ी केंद्रों के पदाधिकारी 98 सीडीपीओ का भी ट्रांसफर कर दिया है।

अधिसूचना के अनुसार डॉ. कात्ययनी मिश्रा को सहरसा, डॉ. नीता अग्रवाल को नवादा, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह को नालंदा, डॉ. सुरेश प्रसाद को सीतामढ़ी, डॉ. देवदास चौधरी को शिवहर, डॉ. मनी राज रंजन को रोहतास, डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया को पूर्णिया का सिविल सर्जन बनाया गया है। जबकि, डॉ. श्रीनिवास प्रसाद को सीवान, डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप को अररिया, डॉ. अशोक कुमार को भागलपुर, डॉ. अरुण कुमार को दरभंगा, डॉ. विजय कुमार को पश्चिम चम्पारण, डॉ. शिवेन्द्र कुमार सिन्हा को भोजपुर, डॉ. देवेन्द्र प्रसाद को जहानाबाद का सिविल सर्जन बनाया गया है।

वहीं, सात चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्रीय उपनिदेशक बनाया गया है। इसमें डॉ. शादा खातून को क्षेत्रीय उपनिदेशक पटना प्रमंडल, डॉ. मीना कुमारी को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. शैलबाला को क्षेत्रीय उपनिदेशक सहरसा, डॉ. बिनय कुमार को क्षेत्रीय उपनिदेशक संचारी रोग पटना, डॉ. विधान चंद्र सिंह को मुंगेर का क्षेत्रीय उपनिदेशक, डॉ. मुकुल कुमार को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. श्यामा राय को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेवारी दी गई है। जबकि डॉ. अनिल कुमार भट्ट को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. अंजना कुमारी को क्षेत्रीय उपनिदेशक मुंगेर, डॉ. अनिल कुमार को क्षेत्रीय उपनिदेशक दरभंगा, डॉ. श्रीकांत दूबे को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है। डॉ. ईला मिश्रा को क्षेत्रीय उपनिदेशक गैर संचारी पटना, डॉ. अबिनाश कुमार को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है।

98 सीडीपीओ बदले

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं में कार्यरत 98 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) का स्थानांतरण किया गया है। वहीं, बड़ी संख्या में सीडीपीओ को कई परियोजनाओं का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

तुरंत योगदान करने को कहा

स्थानांतरित चिकित्सा अधिकारियों को पदस्थापित स्थान पर तुरंत योगदान करने को कहा गया है। कहा गया है कि अगर किसी चिकित्सक का पदस्थापन अतिरेक हो जाए तो उन्हें मुख्यालय में योगदान कराएं। सभी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतनादि का भुगतान नव पदस्थापित वाले स्थान से किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें