Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 19 May 2024 Lok sabha election Nitish Kumar Tejashwi yadav Rally lalu bjp jdu rjd crime news weather

Bihar Top News: राहुल बाबा को 40 तो लालू को 4 सीटें भी नहीं मिलेंगी; अमित शाह का दावा, मोतिहारी में 94 लाख कैश जब्त

Bihar Top News Today 19 May 2024: अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी को 40 तो लालू को 4 सीटें भी नहीं मिलेंगी। मोतिहारी में एक कारोबारी के घर से 94 लाख कैश जब्त किया गया है।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 May 2024 05:02 PM
share Share

Bihar Top News Today 19 May 2024:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी को 40 तो लालू को 4 सीटें भी नहीं मिलेंगी।   मोतिहारी में पुलिस ने एक कारोबारी के घर से 94 लाख कैश के साथ नोट गिनने की मशीन जब्त किया गया है। पटना में बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी  लोकसभा चुनावा के पांचवे चरण के लिए कल वोटिंग हैं। बिहार की 5 सीटों सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर पर चुनाव है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू यादव ने सारण सीट से चुनाव लड़ रही रोहिणी आचार्य ेके लिए वोट मांगे। पटना के आयुष हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। खेल के दौरान बच्चे को चोट लगने पर इलाज के बजाय स्कूल संचालक और टीचर्स ने उसे गटर में डाल दिया था।खगड़िया में रील के क्रेज में वीडियो बनाने के दौरान 4 युवक गंगा में डूब गए। अभी तक लापता हैं। मुजफ्फरपुर में पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 मई 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना में अज्ञात अपराधियों ने बड़ी दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगड़टोली मोड़ के पास बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। गोली मारने के बाद मौके पर अपराधी फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने गोली लगने के गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लेकर गएं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पांचवें चरण की वोटिंग से पहले कारोबारी के घर से 94 लाख कैश जब्त, नोट गिनने की मशीन भी बरामद

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सुरक्षा जांच अभियान में पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर एक मिट्ठा कारोबारी ध्रुव गु्प्ता के ठिकाने से ये रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस को नोट गिनने की एक मशीन भी मिली है। कैश को एक झोले में भरकर रखा गया था। इनमें 34 लाख 34 हजार भारतीय रुपए हैं जबकि शेष करीब साठ लाख नेपाली करेंसी है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच जब्त रुपए की जांच की गई।दो लोगों को पूछताछ के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

पटना में अस्पताल संचालक के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके के राजा बाजार स्थित मछली गली में बदमाशों ने रविवार की सुबह अस्पताल संचालक के सिर में गोली मार दी। जिन्हें गंभीर हालत में निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

पांचवें चरण का रण, रोहिणी, रूडी, चिराग पासवान की किस्मत का फैसला, कल मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, अशोक यादव समेत 80 उम्मीदवारों पर जनता अपना जनादेश देगी। इस चरण में राज्य की पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु.) में मतदान होगा। इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम को थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों एवं दलों ने अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए अंतिम जोर लगाया। प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क में जुट गए। मतदान को लेकर सभी संबंधित जिलों में ईवीएम भेजे जा चुके हैं। इन्हें अगले 24 घंटे में मतदानकर्मियों के साथ बूथों पर भेजा जाएगा।

अंत भला तो सब भला... सारण में रोहिणी के लिए लालू ने मांगे वोट; बोले- बीजेपी का सफाया तय

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को है। इससे पहले 18 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम गया। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने सारण में अपनी बेटी और आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के लिए वोट मांगे और चुनाव प्रचार किया। लालू यादव ने कहा कि अंत समय में आपके बीच में आया हूं। अंत भला तो सब भला, गर्मी बहुत है। 20 मई को मतदान है, आप सभी लोग रोहिणी आचार्य को भारी मतों से जिताएं। अब पूरी खबर पढ़िए


तेजस्वी, तेजप्रताप को लेकर पाकिस्तान चले जाएं लालू,  मुस्लिम आरक्षण पर RJD पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लालू जी अगर मुस्लिम आरक्षण के इतने ही हिमायती हैं तो अपने दोनों बेटों को लेकर पाकिस्तान चले जाएं और वहां जाकर मुसलमान को रिजर्वेशन दिलाएं।  उन्होंने कहा कि भारत में  ऐसा नहीं होगा। यहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों का आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुसलमान को नहीं दिया जाएगा।अब पढ़िए पूरी खबर

तेजस्वी यादव के 300 पार के दावे पर सम्राट चौधरी का तंज, बोले- 4 जून के बाद जेल में होंगे सारे भ्रष्टाचारी

लोकसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया अलायंस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है। एक तरफ एनडीए 400 पार का दम भर रही है। तो वहीं इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी आरजेडी के तेजस्वी यादव ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने की हुंकार भरी है। तेजस्वी ने अपनी एक्स पर पोस्ट की और लिखा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 𝟑𝟎𝟎 से अधिक सीटें जीत रहा है। देश की महान जनता जान चुकी है कि ये चुनाव बकवास करने का नहीं विकास करने का चुनाव है। जिसपर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। अब पढ़िए पूरी खबर

सिर से निकल रहा खून, इलाज की बजाय मारकर गटर में डाला; पटना आयुष मर्डर केस में नया खुलासा

 पटना के दीघा की हथुआ कॉलोनी स्थित टिनी टोट एकेडमी स्कूल में चार साल के बच्चे आयुष को बेहोशी हालत में गटर में डालने के मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आयुष के दो दोस्तों ने उसके सिर से खून निकलते देखा था। खून देखकर वह सहम गए और इस बात की जानकारी शिक्षक को भी दी, लेकिन दोनों को क्लासरूम से ही भगा दिया गया। इसके बाद स्कूल के संचालक धनराज झा, उसकी मां वीणा झा और एक अन्य कर्मी ने मिलकर बच्चे को गटर में डाल दिया। फिर उसके ढक्कन को बंद कर ऊपर से कारपेट रख दिया ताकि किसी को शक न हो।अब पढ़िए पूरी खबर

भभुआ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, खरीददारी के लिए निकले थे

भभुआ जिले के थाना क्षेत्र के मोकरी गांव में शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से भभुआ शहर में शादी समारोह के लिए सामान की खरीदारी करने आ रहे थे। इस दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


जान पर भारी रील का क्रेज; वीडियो बनाने के दौरान गंगा में डूबे 6 लोग, अभी तक 4 युवक लापता

खगड़िया के परबत्ता स्थित अगुवानी गंगा घाट पर शनिवार को रील बनाने के दौरान छह लोग गंगा में डूब गए जिनमें से चार युवक लापता हो गए। लापता युवक परबत्ता के कुल्हड़िया और भरसो गांव के रहने वाले हैं। वहीं चौथम थाना क्षेत्र में कोसी नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। अगुवानी गंगा घाट शनिवार की दोपहर रील बनाने के दौरान छह लोग डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।अब पढ़िए पूरी खबर

करोड़ों की जमीन, 1 करोड़ कैश, आधा किलो सोना; पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

अवैध संपत्ति के खिलाफ आयकर टीम की छापेमारी में कोठिया स्थिति निजी स्कूल से आर्म्स मिलने के मामले में नामजद आरोपित पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। तीन दिनों तक चली आयकर छापेमारी के समाप्त होते ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया। इधर, रामबाग स्थित घर में उसकी पत्नी वार्ड पार्षद सीमा झा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया।अब पढ़िए पूरी खबर

नालंदा में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत, पोल पर बल्ब लगाने के विवाद में चार लोगों को गोली मारी

 नालंदा जिले में अंधाधुंध फायरिंग से शनिवार को दहशत का माहौल हो गया। मामूली विवाद में एक बदमाश ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से चार लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वारदात दीपनगर थाना इलाके के नवीनगर गांव की है। बताया जा रहा है कि पोल पर बिजली का बल्ब लगाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।अब पढ़िए पूरी खबर

भीषण गर्मी से कक्षा में बेहोश होकर गिर रहे बच्चे, केके पाठक की नई स्कूल टाइमिंग का विरोध तेज

बिहार में भीषण गर्मी के बीच सरकारी स्कूलों की नई टाइमिंग शिक्षकों के साथ ही बच्चों के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है। स्कूलों में छात्र एवं छात्राएं सुबह 6 बजे हड़बड़ी में स्कूल पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे भरपूर नाश्ता करके भी नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण भीषण गर्मी में वे स्कूल के अंदर बेहोश होकर गिर रहे हैं। शुक्रवार को सारण और अरवल जिले से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

बक्सर में बरसी आग, 45 डिग्री पारा, पटना समेत कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर रविवार को लू चलने के आसार हैं। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सूबे के उत्तर भाग के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ आंधी-बारिश की आशंका है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है।अब पढ़िए पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें