Hindi Newsबिहार न्यूज़special task force is looking for 17 dacoit also take action on sand mafia

एसटीएफ को 17 डकैतों की तलाश, वांटेड और बालू माफिया भी रडार पर

जमीन के लिये खूनखराबा करने वाले, रंगदारी वसूलने वाले और ठेकेदारों को धमकी देने वाले अपराधियों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। इन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं वांटेड अपराधियों की तलाश में भी एसटीएफ की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, अपूर्व वर्मा, पटनाMon, 16 Dec 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में बैंक डकैती और लूटपाट जैसी वारदात पर ब्रेक लगाने की तैयारी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो 17 बैंक डकैतों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इनमें कुछ डकैतों ने बिहार के बाहर अपना ‘सेफ जोन’ बना रखा है। वे दूसरे राज्यों में भी लूट-डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। अजय राय के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कई बैंक डकैत और लुटेरे बिहार से फरार हो गए हैं। एसटीएफ के तेवर को देखकर अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है।

सूत्र बताते हैं कि जमीन के लिये खूनखराबा करने वाले, रंगदारी वसूलने वाले और ठेकेदारों को धमकी देने वाले अपराधियों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। इन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं वांटेड अपराधियों की तलाश में भी एसटीएफ की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। हाल के दिनों में स्पेशल टास्क फोर्स ने कई कुख्यात अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

फरार लुटेरा प्रिंस की तलाश

पुलिस की गिरफ्तार से भागने वाले सोना लुटेरे प्रिंस की तलाश में एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम छापेमारी करने में जुटी हुई है। जेल से पीएमसीएच आया प्रिंस सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला था। पटना से भागकर वह नेपाल पहुंच गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल सका। प्रिंस सुबोध सिंह गिरोह का गुर्गा है। सुबोध फिलहाल पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है। एसटीएफ सोना लुटेरों के अलग-अलग गिरोह पर भी नजर रख रही है।

जिलों के वांटेड अपराधियों की लिस्ट तैयार

एसटीएफ अलग-अलग जिलों के वांटेड अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है। कई बड़े गिरोह के सरगना बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं। वहीं खून खराबा करने वाले बालू माफियाओं की लिस्ट भी एसटीएफ तैयार कर रही है। भोजपुर, सारण और पटना समेत अन्य जिलों के बालू माफिया रडार पर हैं। हाल के दिनों में बालू माफियाओं ने अवैध खनन को लेकर कई बार हत्या और गोलीबारी जैसी वारदात को अंजाम दिया है। इनमें कई को एसटीएफ जेल भेज चुकी है। हालांकि कुछ बालू माफिया अब भी फरार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें