Hindi Newsबिहार न्यूज़Snake found in mid day meal curry 200 students fell ill in Bihar Govt School

मिड डे मील की सब्जी में निकला सांप, खाने से 200 बच्चे बीमार; एक की हालत गंभीर

पटना जिले के मोकामा के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में बनी सब्जी से मरा हुआ सांप निकला। रसोइया ने सांप निकालकर फेंक दिया और वही सब्जी बच्चों को खिला दी। इससे 200 से ज्यादा स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, मोकामा (पटना)Fri, 25 April 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
मिड डे मील की सब्जी में निकला सांप, खाने से 200 बच्चे बीमार; एक की हालत गंभीर

बिहार के पटना जिले में मिडे डे मील खाने के बाद 200 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा स्थित मध्य विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन यानी मिड डे मील की सब्जी में सांप गिर गया था। उसे खाने से ही बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस घटना के विरोध में गुरुवार शाम को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा भी किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया।

बीडीओ ने बताया कि से मामले की जांच की जा रही है। इस बीच करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही और आवागमन पूरी तरह ठप रहा। स्कूल के दर्जनों बच्चों ने आरोप लगाया कि गुरुवार को स्कूल के मिड डे मील में चावल और आलू-कद्दू की सब्जी बनी थी। बच्चों को इस दौरान सब्जी में एक मरा हुआ सांप मिला, जिसे विद्यालय के रसोइया ने शौचालय में फेंक दिया। फिर वही सब्जी बच्चों को खिला दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में मिड डे मील से बाहर हुआ अंडा, अब मिलेगा सेब-केला, जानें क्या है वजह?

छात्र-छात्राओं ने बताया कि गुरुवार को करीब 500 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया था। भोजन करने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो सभी शिक्षक समय से पहले ही छुट्टी देकर स्कूल से निकल गए। बच्चे घर पहुंचे और धीरे-धीरे एक-एक कर करीब 200 बच्चों की तबीयत खराब हो गई।

ग्रामीण धीरे-धीरे एकजुट होने लगे, घटना की सूचना पर पहुंची मोकामा थाना की पुलिस ने 50 से अधिक बच्चों को ले जाकर मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद एक-एक कर करीब 150 और बच्चों को लेकर उनके अभिभावक मोकामा रेफरल अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंच गए। देर रात तक चिकित्सक बच्चों की जांच करते रहे।

ये भी पढ़ें:स्कूल में अंडा चोरी करते प्रिंसिपल का वीडियो वायरल, डीईओ ने लिया ऐक्शन

मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि एक बच्चे की तबीयत थोड़ी खराब थी, लेकिन अब वे भी खतरे से बाहर है। बाकी बच्चे भी ठीक हैं, सभी की जांच की जा रही है। देर रात तक अस्पताल में गहमागहमी का माहौल रहा। सैंकड़ों ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे और बच्चों की देखभाल करते रहे।

(फोटो एआई से तैयार की गई है)

अगला लेखऐप पर पढ़ें