Hindi Newsबिहार न्यूज़Smugglers cutting heads of dead bodies in grave for 5 years in January theft of heads

5 साल से कब्र में दफन मुर्दों का सिर काट रहे स्मगलर, हर जनवरी कब्रिस्तान से होती है नरमुंड की चोरी

  • नरमुंड की चोरी का यह सिलसिला पिछले 4-5 वर्षों से चला आ रहा है। खासकर जनवरी माह में ही तस्करी में शामिल लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान टीम, BhagalpurThu, 23 Jan 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
5 साल से कब्र में दफन मुर्दों का सिर काट रहे स्मगलर, हर जनवरी कब्रिस्तान से होती है नरमुंड की चोरी

बिहार के भागलपुर से कब्र में दफन मुर्दों के सिर काट लेने की डरावनी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के सन्हौला प्रखंड क्षेत्र की फाजिलपुर सकरामा पंचायत के अशरफनगर गांव के उत्तर बहियार स्थिति कब्रिस्तान में कब्र से नरमुंड की चोरी होने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि कब्र से नरमुंड की चोरी की यह पांचवीं घटना है।

बताया जा रहा है कि नरमुंड की चोरी का यह सिलसिला पिछले 4-5 वर्षों से चला आ रहा है। खासकर जनवरी माह में ही तस्करी में शामिल लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। वार्ड सदस्य मो. मुर्तजा, मो. गुलाब, मो. एजाज. मो. मुस्तफा आलम, इसराइल मंसूरी, मो. कामिल आलम, मो. एलताब आलम आदि ने बताया कि घटना बीते सोमवार की रात की है। कुछ लोग कब्रिस्तान पहुंचे देखा कि कब्र में जिस तरफ सिर था उस तरफ की आधी मिट्टी खोदी गई है। शव क्षतिग्रस्त था, शव से सिर गायब था।

ये भी पढ़ें:करोड़ों की सरकारी जमीन बेच रहे भूमि माफिया, 48 साल में RCD के नाम म्यूटेशन नहीं

इस मामले में पंचायत के उप सरपंच पति मो. गुलाब ने बताया कि असरफनगर कब्रिस्तान में सकरामा सहित दो अन्य गांव के लोगों का शव दफनाया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच सालों में पांच लोगों के शव से नरमुंड की चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 5-7 वर्ष पूर्व साइकिल पर जादू करने वाला आया था। उसी के बाद से ही इस तरह की घटना हो रही है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: गोलियों की तड़तड़ाहट और भागते लोग, देखिए अनंत सिंह के साथ क्या हुआ

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल ने कहा कि इस तरह की घटना पहले भी हुई है। कुछ पता नहीं चल पा रहा है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। आवेदन आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सिगरेट नहीं देने पर बिहार में बुजुर्ग महिला से गैंगरेप का आरोप, दो आरोपी अरेस्ट

नरमुंड की चोरी का यह सिलसिला पिछले 4-5 वर्षों से चला आ रहा है। खासकर जनवरी माह में ही तस्करी में शामिल लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। शव से सिर काटकर चोरी करने के मामले में मो. बदरूजमा ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी मां बीबी नूरजबीं खातून की लाश को कब्र से खोद कर मुंड को काट कर चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह को सोनू सिंह की चुनौती, कहा- शास्त्र और शस्त्र की परिभाषा समझाएंगे
अगला लेखऐप पर पढ़ें