शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है जदयू
सीवान में शहीद सैनिकों की स्मृति में जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। दो मिनट मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री की शहीद परिवारों के प्रति समर्थन की बात कही। शोकसभा...

सीवान। देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। दो मिनट मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। जदयू नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं। जदयू की सीवान जिला इकाई शहीद सैनिकों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। शहीदों ने हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी जिसका कर्ज नहीं चुकाया जा सकता। बताया गया कि सीवान के बड़हरिया के बसिलपुर के शहीद हुए रामबाबू सिंह के पिता स्व. रामविचार सिंह लंबे समय तक जदयू के सक्रिय सदस्य व जदयू के पंचायत अध्यक्ष थे। उनके परिवार से पार्टी का काफी भावनात्मक लगाव है।
शोकसभा में जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, बबलू चौहान, संजय कुमार सिंह, संतोष कुंवर, प्रकाश चन्द्र कुशवाहा, प्रिंस सिंह, अरस्तू कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह, संजय महतो व अरुण सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।