Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानTragic Road Accident Claims Life of 30-Year-Old Mason in Bhagwanpur

सड़क दुर्घटना में राजमिस्त्री की मौत

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। सफाई व स्वच्छता एक संस्कार के रूप में जीवन में उतारेंसफाई व स्वच्छता एक संस्कार के रूप में जीवन में उतारेंसफाई व स्वच्छता एक संस्कार के रूप में जीवन में उतारें

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 19 Sep 2024 08:53 AM
share Share

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक राजमिस्त्री की मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलने पर भगवानपुर पुलिस युवक को अचेतावस्था में अस्पताल ले आई लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उसकी पहचान कौड़िया गांव के स्वर्गीय मोगल राम के 30 वर्षीय पुत्र चंदन राम के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार की रात पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजने दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास होकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। उसे अभी कोई संतान नहीं है। वह शाम को अपने ससुराल सानी बसन्तपुर से अपनी पत्नी पुनीता देवी को लेकर आया था और कुछ हीं समय बाद यह दुर्घटना हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष रमाशंकर साह ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन मृत युवक चंदन राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण - पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम से शव के आने पर उसकी पत्नी पुनीता देवी, माता सुनैना कुंवर व अन्य परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के लोग परिजनों को ढांढ़स बंधाने एवं सांत्वना देने में जुटे थे। वह तीन भाइयों में मंझला था। उसके अन्य दो भाई बंगलुरु में काम करते हैं। परिजनों ने मंगलवार को शव का दाह संस्कार कर दिया। मौके पर उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, राजेश राम, नरेश राम, दुलार राम, अजीज मियां, रघुवर सिंह व अन्य लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें