Tragic Death of Young Man from Bhulouli in Dubai Accident दुबई में काम के दौरान युवक की मौत से परिजनों में कोहराम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Death of Young Man from Bhulouli in Dubai Accident

दुबई में काम के दौरान युवक की मौत से परिजनों में कोहराम

भुलौली गांव के रणजीत कुमार सिंह (30) की दुबई में काम करते समय 6 मई को कांच का टुकड़ा गिरने से मौत हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान 7 मई को उसकी मौत हो गई। परिवार में हाहाकार मच गया, क्योंकि वह परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
दुबई में काम के दौरान युवक की मौत से परिजनों में कोहराम

गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भुलौली गांव के युवक की मौत काम करने के दौरान दुबई में हो गई। मृतक भुलौली गांव निवासी रणजीत कुमार सिंह (30) वर्ष बताया गया है। परिजनों ने बताया कि दुबई में काम करने के दौरान 06 मई की दोपहर उसके शरीर पर कांच का बड़ा टुकड़ा गिर गया, जहां काम करने के दौरान वह जमीन पर खून से लथपथ हालत में गिर गया। वहां मौजूद उसके दोस्तोँ और कंपनी के मजदूरों ने उठकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 07 मई को ही इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। परिजनों की इसकी सूचना वहां मौजूद मजदूरों और कंपनी के अधिकारियों द्वारा फोन पर दी।

ठसके बाद परिजनोँ में हाहाकार मच गया। जहां परिजनों के करुण विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वह परिवार का इकलौता कमाऊं सदस्य था। उसके परिवार में उसकी पिता मनन सिंह, मां उमरावती देवी, दो भाई और दो बहन शामिल है। सूचना मिलने के बाद उसके दरवाजे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ पड़ी। 19 मई को स्वदेश लौटने की कर रहा था तैयारी भुलौली गांव निवासी रणजीत कुमार सिंह (30) वर्ष की मौत दुबई में काम करने के दौरान हो गया। उसके मौत की सूचना से परिजनो को जहां झकझोर कर रख दिया। वही उसकी मां उमरावती देवी उसकी मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गई। उसे संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे। परिजनो की माने तो मृतक स्वदेश लौटने के लिए 19 तारीख की तैयारी कर रहा था। परिजनो को इस बात का मलाल था कि वह अपने घर सुरक्षित और सकुशल नहीं पहुंच पाया। उसकी मां उमरावती देवी बार बार यह कहके बेहोश हो जा रही थी कि आखिर हमने किसी का क्या बिगाड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।