Pappu Yadav Visits Martyr s Family Demands Job and Financial Aid शहीद के गांव में पुलिस कर रही कैंप, अभी भी सांत्वना देने आ रहे लोग, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPappu Yadav Visits Martyr s Family Demands Job and Financial Aid

शहीद के गांव में पुलिस कर रही कैंप, अभी भी सांत्वना देने आ रहे लोग

सीवान के वसिलपुर गांव में शहीद रामबाबू सिंह के घर पप्पू यादव ने परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी और केंद्र सरकार से 2 करोड़ की सहायता की मांग की। शहीद के परिवार का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 16 May 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
शहीद के गांव में पुलिस कर रही कैंप, अभी भी सांत्वना देने आ रहे लोग

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिंदूर ऑपरेशन के दौरान जिले के वसिलपुर गांव के शहीद रामबाबू सिंह के घर गुरुवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने शहीद की पत्नी को नौकरी और केंद्र सरकार से दो करोड़ सहायता राशि देने की मांग की। परिवार के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 50 लाख शहीद के परिजन को देने की घोषणा के मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है। इधर गांव के स्कूल पर स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है। कोई बड़े नेता के आने पर सक्रिय दिख रही है। शहीद के परिजनों को मुख्यमंत्री के आने का इंतजार है।

परिजनों ने बताया कि हमलोग इंतजार में है, देखना है कब आ रहे हैं। पार्थिव शरीर आने के दिन मुख्यमंत्री के पार्टी के कोई नेता भी मिलकर चेक से संबंधित कोई आश्वासन आश्रित को नहीं दिए। परिजनों ने बताया कि शहीद के साथ आए आर्मी के अधिकारी ने शहीद की पत्नी को तिरंगा सौंपने के साथ एक लाख, बीस हजार, तीस हजार कर करीब डेढ़ लाख रुपये अंत्योष्टि के लिए अंजलि को प्रदान किया। आगे और राशि आने का आश्वासन उनलोगों द्वारा दिया गया है। न व्यवसाय न रोजगार, मुझे सरकारी नौकरी चाहिए: अंजलि शहीद रामबाबू की पत्नी अंजलि ने कहा कि न व्यवसाय, न रोजगार, मुझे सरकारी नौकरी चाहिए। मुझे डिफेंस में भी नौकरी मिलेगी तो करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पैसा देकर सरकार व्यवसाय के लिए जोर देगी तो यह मंजूर नहीं है। मैं खुद एयर इंडिया में प्राइवेट नौकरी कर रही थी। एनएसीसी की एक अच्छी कैडेट्स रह चुकी हूं। इसलिए, मुझे नौकरी करने में कोई दिक्कत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।