Muzaffarpur District Prepares for Floods Officials Directed to Inspect Embankments and Ensure Safety Measures बाढ़ पूर्व तैयारी की जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की समीक्षा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur District Prepares for Floods Officials Directed to Inspect Embankments and Ensure Safety Measures

बाढ़ पूर्व तैयारी की जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की समीक्षा

मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी बैठक में अधिकारियों को तटबंधों की सुरक्षा और सुदृढ़ीकरण के लिए निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सामुदायिक किचेन, स्वास्थ्य कैंप, और पेयजल व्यवस्था की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
बाढ़ पूर्व तैयारी की जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की समीक्षा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी की बैठक करते हुए शुक्रवार को अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण के लिए तटबंधों का निरीक्षण करने तथा अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान सामुदायिक किचेन के संचालन की सभी व्यवस्था, सरकारी नाव की जांच करने, वर्षा मापक यंत्र की क्रियाशीलता की भी जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी तटबंधों का निरीक्षण करने को कहा। साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी तथा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को भी क्षेत्र भ्रमण कर उक्त आशय से संबंधित विषयों की जांच कर समुचित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। नलकूप को ठीक करने का आदेश : सिविल सर्जन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हेल्थ कैंप के संचालन, आवश्यक दवा की उपलब्धता आदि की व्यवस्था करने को कहा। जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु चारा, पशु दवा आदि की उपलब्धता रखने को कहा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंता को पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने तथा लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को बंद नलकूप को ठीक करने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश : डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में शिविर के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त शिविर प्रभारी एवं कर्मियों को शिविर में निश्चित रूप से उपस्थित रहने तथा शिविर का सुचारू संचालन करने का निर्देश दिया। 100 फीसदी नोटिस का दिया निर्देश : नीलाम पत्रवाद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 100% मामलों में नोटिस करने का निर्देश दिया। उन्होंने नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा किये गये नोटिस तथा वारंट से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।