नगर निकायों की तरह दैनिक मजदूरी पर श्रमिक रख एजेंसी करायेगी नालों की उड़ाही
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।दार पानी से दुर्गंध आने से आसपास के लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हो गए हैं। एनएच के किनारे बने नाला का निर्माण कार्य

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून पूर्व नालों की उड़ाही की कार्ययोजना अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी। एक सप्ताह पूर्व आए आंधी-पानी में पूरा शहर पानी-पानी हो गया, लेकिन नाला उड़ाही का कार्य फिर भी अबतक शुरू नहीं हो सका। शहर के प्रमुख नालों के साथ ही अन्य नालों की उड़ाही का कार्य इसी सप्ताह से शुरू होने वाली थी। रात में नाला उड़ाही के लिए चार जेसीबी व ट्रैक्टर समेत 20 सफाई कर्मियों की टीम नप प्रशासक ने नाला उड़ाही के लिए तैयार की गई, लेकिन सप्ताह बीतने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका। अब बताया जा रहा कि नगर परिषद ने नगर परिषद क्षेत्र के नालों की सफाई के लिए तकनीकी अनुमोदन के लिए प्राक्कलन कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल सीवान-गोपालगंज को भेजा था।
वहां से अधीक्षण अभियंता नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर विकास अंचल सारण, छपरा को आवेदन की कॉपी भेजते हुए नाला सफाई का कार्य अन्य नगर निकायों की तरह दैनिक मजदूरी पर श्रमिक रखकर या उपयुक्त एजेंसी को अनुबंधित कर कराने को कहा गया। इस निर्देश के मद्देनजर नगर परिषद के ईओ विभूती श्रीवास्तव ने अनुबंधित सफाई एजेंसी सीबीएस फैसलिटिज मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड से मजदूर व जेसीबी लेकर नाला उड़ाही कराने का निर्देश नगर परिषद के नगर प्रबंधक व सहायक लोक स्वच्छता सह अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की देखरेख में कराने का निर्देश दिया है। ईओ ने इस मद में सीबीएस फैसलिटिज मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड का भुगतान सरकार से स्वीकृत दर पर नगर प्रबंधक व सहायक लोक स्वच्छता सह अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के प्रतिवेदन के मद्देनजर करने को कहा है। इसके मद्देनजर अब नए सिरे से नाला उड़ाही की योजना बना कार्य शुरू करने की दिशा में कार्य चल रहा है। इधर, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने शहर के सभी वार्डों में जलजमाव की समस्या से निजात के लिए नालों की उड़ाही कराने को कहा है। इस संदर्भ ईओ को आवेदन देकर शहर में जलजमाव से निजात के लिए सभी वार्डों में नालों की सफाई व उड़ाही कार्य को तत्काल कराने को कहा है। इन नालों की उड़ाही की नप ने बनाई कार्ययोजना नगर परिषद तरवारा मोड़ से लाल कोठी तक सड़क के दक्षिण तरफ नाला की उड़ाही करायेगा। इसके साथ ही बबुनिया मोड़ से दाहा नदी, रजिस्ट्री कचहरी काली मंदिर के सामने से कागजी मोहल्ला तक सड़क के दोनों तरफ, बबुनिया मोड़ से पश्चिम दिशा में लाल कोठी तक, लाल कोठी से पुराना किला मोड़ तक पश्चिम दिशा में, सराय मोड़ से मुमताज पटाका वाले की दुकान के दोनों तरफ, सराय मोड़ से शाईनिंग स्कूल तक दोनों तरफ, पुरानी किला मोड़ से महिन्द्रा शो रूम होकर होटल सफायर इन तक सड़क के दोनों तरफ, शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़ तक इमानुएल मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ, मालवीय चौक से महादेवा में पूर्व सांसद के घर तक, दाहा नदी पुल से मुख्य नाला लाल कोठी तक नाला सफाई, फतेहपुर बाईपास पश्चिम दिशा में डॉक्टर बीएल दास तक, बड़हरिया मोड़ से डॉ. रामाजी चौधरी तक सड़क के दोनों तरफ, श्रीनगर मसान घाट से दोनों तरफ दारोगा रॉय कॉलेज तक, अयोध्यापुरी पुलिया से श्रीनगर लखरांव मस्जिद तक, बीएसएनएल कार्यालय से श्रीरामबाबू दवाखाना के दोनों तरफ, कचहरी ढाला से टॉउन हॉल तक दोनों तरफ, डीएम आवास से श्यामा शर्मा के मकान समेत अन्य प्रमुख नालों की सफाई कराई जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।