भारतमाला परियोजना से जुड़े किसानों का धरना जारी
चेनारी, एक संवाददाता । रहा। किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उचित मुआवजा उन्हें नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। दूसरे दिन के धरना की अध्यक्षता

चेनारी, एक संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के बरताली मोड़ के समीप किसान संघर्ष समिति के बैनर तले भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिगृहित भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उचित मुआवजा उन्हें नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। दूसरे दिन के धरना की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश मिश्रा व संचालन मदन तिवारी ने किया। मौके पर कृष्णा प्रसाद, विजय सिंह, दिनेश मिश्रा, सत्यनारायण यादव, अवधेश राम, आशुतोष तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, विजय यादव,अंजनी पांडेय, पिंटू बिंद, सुधीर सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।