Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDistribution Ceremony of Provisional Appointment Letters for TRE-3 Candidates in Bihar

शिक्षक नियोजन:1269 अभ्यर्थियों को मिले औपबंधिक नियुक्ति पत्र

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।होली में हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल किशुनपुरा के परिसर में महाराजगंज के एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में होली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 10 March 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक नियोजन:1269 अभ्यर्थियों को मिले औपबंधिक नियुक्ति पत्र

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित टीआरई-3 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मुख्य समारोह स्थल पर अभ्यर्थियों व अतिथियों के बैठने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कुल 1269 अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटे गए। मुख्य मंच से 25 शिक्षक अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान पार्षद विनोद कुमार जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव व डीएम मुकुल कुमार गुप्ता आदि ने अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए। औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाते ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इधर, कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए भव्य व विशाल पंडाल में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए चार काउंटर बनाए गए थे,जहां, निर्धारित कक्षा व विषयवार अनुशंसित शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस क्रम में कक्षा एक से पांच तक के 267, 6 से 8 तक के 324, 9 से 10 तक के 398 व कक्षा 11-12 के कुल 280 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए गए। काउंटर नंबर एक पर कक्षा एक से पांच, काउंटर नंबर दो पर 6 से 8, काउंटर नंबर 3 पर 9 से 10 व काउंटर नंबर 4 कक्षा 11-12 के अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए थे। डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण जिला मुख्यालय में समारोहपूर्वक किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को स्कूल एलॉट करने के बाद स्कूल योगदान पत्र जारी किया जायेगा। मौके पर सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीओ स्थापना सह एसएसए अवधेश कुमार, डीपीओ योजना एवं लेखा रजनीश झा, डीपीओ एमडीएम जय कुमार, प्रो. जयराम यादव, स्थापना के धीरज कुमार, सुधीर कुमार सिंह व रितेश कुमार बबलू समेत शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मी जनप्रतिनिधि व आलाधिकारी उपस्थित थे। चार काउंटरों पर शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में बनाए गए चार काउंटरों पर टीआरई-3 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान हिन्दी में 29, हिस्ट्री में 72, पॉलिटिकल साइंस में 24, साइकोलॉजी में 10, संस्कृत में 9, ज्योग्राफी में 9, उर्दू में 8, सोशियोलॉजी में 7, गृह विज्ञान में 5, म्यूजिक में 4, फिलॉस्पी में एक, एकाउंटेंसी में 6, बिजनेस स्टडी में 19, कम्पयूटर साइंस में 68, इकोनॉमिक्स में 5, इंटरप्रियोनरशिप में 3 व अरबी विषय में एक अभ्यर्थी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। डीपीओ स्थापना सह एसएसए अवधेश कुमार ने बताया कि कक्षा एक से पांच में सामान्य में 198 व उूर्द में 69 समेत कुल 267 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। इसी प्रकार से कक्षा 6 से 8 में 324 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें गणित व विज्ञान में 160, हिन्दी में 61, अंग्रेजी में 40, संस्कृत में 24, सोशल साइंस में 31 व उर्दू में 8 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए गए। कक्षा 9 से 10 में साइंस में 102, अंग्रेजी में 72, मैथ में 59, सोशल साइंस में 43, संस्कृत में 24, उर्दू में 30, हिन्दी में 48, ललित कला में 2, म्यूजिक में 9, पॉलिटिकल एजुकेशन में 5 समेत 398 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।