Suspicious Death of 17-Year-Old in Andhra Pradesh Family Suspects Murder भवप्रसाद के युवक की आंध्रप्रदेश में संदिग्ध स्थिति में मौत, केस दर्ज, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSuspicious Death of 17-Year-Old in Andhra Pradesh Family Suspects Murder

भवप्रसाद के युवक की आंध्रप्रदेश में संदिग्ध स्थिति में मौत, केस दर्ज

सीतामढ़ी के भवप्रसाद गांव के 17 वर्षीय सूरज कुमार की आंध्र प्रदेश में संदिग्ध मौत हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए डुमरा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। सूरज को काम के लिए शहनवाज आलम ने आंध्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 18 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
भवप्रसाद के युवक की आंध्रप्रदेश में संदिग्ध स्थिति में मौत, केस दर्ज

सीतामढ़ी। थाना क्षेत्र के भवप्रसाद गांव के युवक की आंध्र प्रदेश में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रविवार को आंध्र प्रदेश से युवक शव उसके गांव लाया गया। मृत युवक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद वार्ड-7 निवासी हितलाल मांझी के 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई। पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए परिजन शव को लेकर डुमरा थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने थाने में जीरो एफआईआर कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कस्तुरिया गांव निवासी शहनवाज आलम को आरोपित किया है।

बताया है कि शहनवाज आलम उसके पुत्र को आंध्र प्रदेश में काम करने के लिए कहकर ले गया। वहां उसकी हत्या कर दी गयी। इस बात की जानकारी 15 मई को हुई है। 17 मई को शव को वहां से गांव भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताय कि परिजनों के आवेदन के आधार पर जीरो एफआईआर कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई के लिए आंध्रप्रदेश पुलिस को जीरो एफआईआर भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।