जिले में आंधी और बारिश से कई जगह ब्लैक आउट, बढ़ी परेशानी
सीतामढ़ी में शनिवार रात आई तेज आंधी और बारिश ने बिजली आपूर्ति बाधित कर दी। कई जगहों पर बिजली के तार टूटने और पोल गिरने से ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। लोग रातभर अंधेरे में रहे, लेकिन मौसम के बदलाव से...

सीतामढ़ी। शनिवार रात जिले में आई तेज आंधी और हल्की बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तेज हवाओं के चलते वद्यिुत तार टूटने और पोल गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे पूरे जिले में ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। शहर से लेकर गांव तक लोग रातभर अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को ठंडी हवा और हल्की बारिश ने तो राहत दी, लेकिन बिजली गुल हो जाने से उन्हें काफी दक्कितों का सामना करना पड़ा। अंधेरे और उमस भरी रात के बीच कई घरों में कीड़े-मकोड़ों और विषैले सांपों के निकलने से लोग खासे परेशान रहे। हालांकि बिजली विभाग के अभियंताओं के अनुसार शहर में देर रात को कई जगहों पर वद्यिुत आपूर्ति बहाल करने का दावा की जा रही है। उनके द्वारा युद्धस्तर पर काम करने की भी दावा की जा रही है। लेकिन शहर क्षेत्र में कई जगहों पर सुबह के समय बिजली आपूर्ति बहाल होने की बात लोग बता रहे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, तेज हवा के कारण कई जगह तार टूट गए थे, फ्यूज व एनंसुलेटर उड़ा था। बैरगनियां में बिजली के तार पर ही कई जगहों पर पेड़ गिर गया है जन्हिें दुरुस्त करने का कार्य तेजी से जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।