Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीProtests Erupt in Rautahat Against PM Oli s Education Policies

नेपाल में छात्र संगठन ने पीएम ओली के खिलाफ खोला मोर्चा

नेपाल के रौतहट जिले में आम विधार्थी मोर्चा ने मधेश विरोधी पीएम केपी ओली के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों ने शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति पर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी ने पीएम ओली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 18 Sep 2024 06:04 PM
share Share

बैरगनिया। नेपाल के आम जनता पार्टी के छात्र संगठन आम विधार्थी मोर्चा के आह्वान पर रौतहट जिला के मुख्यालय गौर में मधेश विरोधी पीएम केपी ओली के विरुद्ध प्रदर्शन निकालकर नारेबाजी की गई है। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक साह के नेतृत्व में जिले के छात्र, शिक्षक, अभिभावक सहित आम नागरिक वुधवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। आंदोनकरियों ने पीएम ओली पर मधेश के शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर आमादा रहने का आरोप लगाया और कहा कि वर्षों से स्कूलों में शिक्षक की कमी रहने, कमरे के अभाव होने सहित शैक्षणिक माहौल को सुदृढ बनाने की मांग अनवरत करने के बावजूद उदासीनता बरती जा रही है। मधेश की शिक्षा व्यवस्था की बदतर स्थिति को लेकर आंदोनकारियों ने पीएम ओली, शिक्षा मंत्री विधा भट्टराई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ने छात्र-छात्र के अनुपात में शिक्षक की पदस्थापना, विषयवार शिक्षक को पदस्थापित करने आदि मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की। संविधान दिवस के दिन संविधान की शव यात्रा निकालने की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें