Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीEstablishment of Agricultural Equipment Banks for Small Farmers in Sitamarhi

कृषि यंत्र बैंक स्थापित कर किसान बन सकते हैं उद्यमी

सीतामढ़ी में लघु एवं सीमांत किसानों के लिए कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की जा रही है। किसान 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे किसानों को आधुनिक यंत्र किराए पर मिलेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 16 Sep 2024 07:41 PM
share Share

सीतामढ़ी। कृषि यंत्र बैंक की स्थापना कर लघु एवं सीमांत किसान उद्यमी बन सकते हैं। इसके लिए जिले के प्रगतिशील कृषक ऑनलाइन पोर्टल पर 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि सुदूर क्षेत्र जहां लघु सीमांत कृषकों की अधिकता है और प्रति हेक्टेयर कृषि उपलब्धता कम है। वैसे क्षेत्र में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना कर उन्नत कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। कृषि यंत्र बैंक की स्थापना से किसान या किसानों का समूह किराए पर महंगे कृषि यंत्रों को आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे कृषि उद्यमी को रोजगार का साधन उपलब्ध होगा। कृषि उद्यमी को आय बढ़ेगी। साथ ही उस क्षेत्र में यांत्रिकरण का विकास होगा। जिले में सीएचसी अंतर्गत सामान्य एससी एसटी पिछड़ा वर्ग और एफएमबी के तहत दो दो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए किसान को ट्रैक्टर के साथ जुताई, बुआई, रोपनी, हार्वेस्टिंग, कटाई एवं थ्रेसिंग से एक-एक यंत्र लेना अनिवार्य है।

कौन कर सकते हैं कृषि यंत्र बैंक स्थापित :

इसके लिए इच्छुक जीविका समूह, ग्राम संगठन, क्लस्टर फेडरेशन सीएलएफ, आत्मा से संबंध फार्मर इंटरेस्ट ग्रुप, नाबार्ड व राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब, पैक्स, स्वयं सहायता समूह, उद्यमी एवं प्रगतिशील किसान कृषि यंत्र बैंक स्थापित कर सकते है। इच्छुक आवेदक 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें