Two Fatal Road Accidents in Daawath and Tilouthu Motorcycle Collisions Leave Families in Mourning दो अलग-अलग सड़क हादसे में जिले के दो लोगों की मौत, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTwo Fatal Road Accidents in Daawath and Tilouthu Motorcycle Collisions Leave Families in Mourning

दो अलग-अलग सड़क हादसे में जिले के दो लोगों की मौत

पेज तीन की लीड मलियाबाग-डुमरांव मुख्य पथ पर काव नदी की कवई पुल के पास बाइक सवार की गई जान तिलौथू थाना के कुशडिहरा के किशोर की इंद्रपुरी बराज के समीप वाहन की टक्कर से हुई मौत दावथ/तिलौथू, हिन्दुस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
 दो अलग-अलग सड़क हादसे में जिले के दो लोगों की मौत

दावथ/तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग-डुमरांव मुख्य सड़क पर काव नदी के कवई पुल के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दावथ थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा। वहीं दूसरी ओर तिलौथू थाना क्षेत्र के कुशडिहरा गांव के एक किशोरी की इंद्रपुरी बराज के समीप औरंगाबाद जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

घटना शनिवार देर शाम की बतायी जाती है। मलियाबाग-डुमरांव मुख्य सड़क पर हुए सड़क हादसे के संबंध में दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि शनिवार की देर रात लगभग एक बजे बक्सर जिले के रूप सागर गांव निवासी काशीनाथ सिंह का 55 वर्षीय पुत्र ब्रज कुमार सिंह अपनी पैशन प्रो बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 44 जे 3642 से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था। तभी काव नदी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर रही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर रविवार सुबह अंत्य परीक्षण कराने के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेजी। वहीं क्षतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में लेकर थाने पर लायी। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजनों द्वारा अब तक घटना के संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, इंद्रपुरी बराज के समीप हुई घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया है कि कुशडिहरा निवासी नागेश्वर पासवान का 17 वर्षीय पुत्र विकास पासवान गांव की ही एक महिला के कहने पर शनिवार देर शाम औरंगाबाद जिले की मेह और बारुन के बीच स्थित शेखपुरा बालू घाट पर धनजी साह जो कि महिला का पति है, उसके पास जा रहा था। इसी क्रम में अज्ञात बोलेरो ने औरंगाबाद जिले की मेह (लड़ारी) के समीप उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। बताया कि मृतक के पिता ड्राइवरी करके घर का जीविकोपार्जन करते हैं। बड़ा भाई भी बाहर में रहकर ड्राइवरी करता है। मां गृहिणी हैं। उधर, शव पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। बताया कि विकास घर का सारा काम का संभालता था। मां बेटे के वियोग में रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी। वहीं पिता भी बेसुध पड़े हुए थे। गांव की महिलाएं परिजनों को ढांढ़स बंधा रही थी। फोटो नंबर- 2 कैप्शन - तिलौथू थाना क्षेत्र के कुशडिहरा गांव में मृतक के रोते-बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधाती गांव की महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।