DM Arvind Kumar Verma Addresses Public Grievances at Janata Darbar in Madhubani जनता दरबार में उठा बहाली व शिक्षा ऋण का मामला, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDM Arvind Kumar Verma Addresses Public Grievances at Janata Darbar in Madhubani

जनता दरबार में उठा बहाली व शिक्षा ऋण का मामला

मधुबनी में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जनता दरबार में बहाली और शिक्षा ऋण से संबंधित शिकायतों को सुना। 63 फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। विभिन्न आवेदन जैसे शिक्षा ऋण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
जनता दरबार में उठा बहाली व शिक्षा ऋण का मामला

मधुबनी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के जनता दरबार में शुक्रवार को बहाली व शिक्षा ऋण से संबंधित मामला छाया रहा। संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। 63 फरियादी अपनी शिकायतों के साथ मिले। डीएलएड के छात्र संजीव कुमार साह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास मधुबनी में नामांकन करवाने से संबंधित आवेदन दिया। बेनीपट्टी निवासी गणेश कुमार यादव के द्वारा शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया गया। विजय कुमार यादव ने मधेपुर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत राज सुन्दर विराजीत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर चयन में मनमानी करने की शिकायत की।

अरेर थाना के ग्राम परौल के सिंहेश्वर सदाय के द्वारा महादलित बस्ती में रास्ता बनवाने से संबंधित आवेदन दिया।प्रिया गुप्ता महिला पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना लदनियां के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में खराब प्रदर्शन के कारण अवरूद्ध मानदेय को विमुक्त करने से संबंधित आवेदन दिया। डीएम ने बारी-बारी से शिकायतें सुनी और संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार एवं अपर समाहर्ता आपदा, संतोष कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।