PM and CM Visit Preparations in Bikramganj Officials Conduct Thorough Inspection पीएम की सभा स्थल का अधिकारियों ने किया मुआयना, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPM and CM Visit Preparations in Bikramganj Officials Conduct Thorough Inspection

पीएम की सभा स्थल का अधिकारियों ने किया मुआयना

पेज चार की लीड की जोड़ बिक्रमगंज, निज संवादाता। पीएम व सीएम के बिक्रमगंज में आगमन को लेकर जिले के आलाधिकारियों ने रविवार को सभास्थल का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम डेहरी सूर्य प्रताप सिंह , एसडीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 18 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
पीएम की सभा स्थल का अधिकारियों ने किया मुआयना

बिक्रमगंज, निज संवादाता। पीएम व सीएम के बिक्रमगंज में आगमन को लेकर जिले के आलाधिकारियों ने रविवार को सभास्थल का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम डेहरी सूर्य प्रताप सिंह , एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक व एएसपी कोटा किरण ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए 30 मई को पीएम-सीएम की संभावित यात्रा को लेकर कई बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल की। अधिकारियों द्वारा पार्किंग के लिए पर्याप्त व सुव्यस्थित करने के लिए सभी टीम के वरीय को चिन्हित पार्किंग स्थल व कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल व कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व शौचालय के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।

साथ ही अधिकारियों ने मुख्य स्थल की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से बीडीओ अमित प्रताप सिंह, एसएचओ बिक्रमगंज ललन कुमार आदि भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।