PACS Election Results Surendra Ram and Sunil Kumar Singh Elected Amid Celebrations रेड़िया में सुनील कुर्सी बचाने में कामयाब, बलथरी में सुरेंद्र ने मारी बाजी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPACS Election Results Surendra Ram and Sunil Kumar Singh Elected Amid Celebrations

रेड़िया में सुनील कुर्सी बचाने में कामयाब, बलथरी में सुरेंद्र ने मारी बाजी

(पेज चार) उधर, बलथरी में सुरेंद्र राम की जीत के बाद गांव में उत्साह चरम पर देखा गया। रेड़िया पैक्स से विजयी रहे सुनील कुमार सिंह ने जनसमर्थन

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 17 May 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
रेड़िया में सुनील कुर्सी बचाने में कामयाब, बलथरी में सुरेंद्र ने मारी बाजी

कोचस, हिन्दुस्तान टीम। पैक्स चुनाव के नतीजे आते ही शनिवार को विजेता प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बलथरी पैक्स से सुरेंद्र राम ने 76 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। सुरेन्द्र को 806 मत व श्रीकांत तिवारी को 730 वोट मिले। वहीं रेड़िया पैक्स से सुनील कुमार सिंह अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामाश्रय सिंह को 15 वोटों से हराया। सुनील को 693 व रामाश्रय को 678 मत मिले। बीडीओ चंद्रभूषण प्रसाद गुप्ता ने दोनों जीते प्रत्याशियों के साथ 61 सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दिया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया व मिठाइयां बांटी।

उधर, बलथरी में सुरेंद्र राम की जीत के बाद गांव में उत्साह चरम पर देखा गया। रेड़िया पैक्स से विजयी रहे सुनील कुमार सिंह ने जनसमर्थन की जीत बताया। कहा कि वे पारदर्शिता के साथ किसानों के हित में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। वे किसानों की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद बीडीओ ने कहा कि घर जाने के दौरान ऐसा कृत्य नहीं करेंगे, जो आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आती हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।