नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन का परिणाम घोषित
(युवा पेज)सीट के अंतर्गत सात, ओपेन पिछड़ा वर्ग के सीट पर पांच, ओपेन अनुसूचित जाति सीट पर चार, ओपेन दिव्यांग सीट पर तीन, ओपेन

सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन को लेकर हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। जिले में 78 छात्रों का चयन हुआ है। जिनका नामांकन कक्षा छह में होना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चिंतामणी ने बताया कि 78 सीटों में से 44 सीटों पर छात्र व 34 सीटों पर छात्राओं का चयन हुआ है। बताया कि ओपेन सीट के अंतर्गत सात, ओपेन पिछड़ा वर्ग के सीट पर पांच, ओपेन अनुसूचित जाति सीट पर चार, ओपेन दिव्यांग सीट पर तीन, ओपेन अनुसूचित जनजाति सीट पर एक, ग्रामीण सीट पर 26, ग्रामीण पिछड़ा सीट पर 16, ग्रामीण अनुसूचित जाति सीट पर 11, ग्रामीण अनुसूचित जनजाति सीट पर पांच बच्चों का चयन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।