बिक्रमगंज व संझौली थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। कार्य हेतु डिटिकेटेड फीडर का निर्माण किया जा रहा है। कार्य को सुरक्षित और कुशलता पूर्वक पूरा करने एवं मरम्मति को लेकर 17 मई

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के अंतर्गत 33 केवी नोनहर व संझौली का आरडीएसएस परियोजना के तहत कृषि कार्य हेतु डिटिकेटेड फीडर का निर्माण किया जा रहा है। कार्य को सुरक्षित और कुशलता पूर्वक पूरा करने एवं मरम्मति को लेकर 17 मई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया की उक्त अवधि मे विद्युत शक्ति उपकेंद्र संझौली से निर्गत 11 केवी उदयपुर, अमैठी, सोनी तथा बिक्रमगंज थाना क्षेत्र, धनगाई, रेडिया आदि का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओ से आग्रह है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।