ग्राम कचहरी में हुयी छह मामलों की सुनवाई
चौतरवा के चंदरपुर रतवल पंचायत में शुक्रवार को ग्राम कचहरी का आयोजन हुआ। सरपंच दिवाकर पाठक की अध्यक्षता में 6 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें 2 मामलों का तुरंत निपटारा किया गया। निपटारे में सुदर्शन पासवान...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 03:05 AM

चौतरवा। बगहा एक के चंदरपुर रतवल पंचायत में शुक्रवार को ग्राम कचहरी का आयोजन कर 6 मामलों की हुआ सुनवाई सरपंच दिवाकर पाठक की अध्यक्षता में की गई जिसमें दो मामलो का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।सरपंच दिवाकर पाठक ने बताया कि ग्राम कचहरी में जमीनी विवाद के 6 मामले आये । वही सरपंच ने बताया कि दो फरियादियों का निष्पादन हुआ उसमें सुदर्शन पासवान बनाम छोटक पासवान, मातीन मियां बनाम भोला यादव शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।