कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने 17 अप्रैल को पैसे मांगने पर आरोपियों द्वारा गालीगलौज और हिंसा का...

मोहम्मदी। कोर्ट के आदेश पर महिला के घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया 17 अप्रैल शाम 9 बजे करीब उधार के पैसे मांगने से क्षुब्द होने पर एक राय होकर गांव सिसोकन निवासी धीरेंद्र प्रताप उर्फ सोनू, रुस्तम दिनेश बहादुर ने एक राय होकर घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। अरोप है कि उसके पति और पुत्र की भी पिटाई कर छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने पुलिस के आला अधिकारियों तक शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। मामले की गंभीरता को लेकर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर प्रगति रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे।
जिसको लेकर पुलिस ने आनंन-फानन में मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।