डेंगू से बचाव के लिए रैली निकाल प्रशिक्षु एएनएम ने लोगों को किया जागरूक
तारापुर में डेंगू दिवस पर एएनएम प्रशिक्षुओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व नाएमा खान ने किया, जिसमें डॉ बिंदु कुमारी और मनीष कुमार प्रणय भी शामिल हुए। प्रशिक्षुओं ने डेंगू से बचाव के उपायों...

तारापुर, निज संवाददाता। डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रशिक्षुओं ने प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। रैली को एसडीएच तारापुर की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बिंदु कुमारी एवं अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने रवाना किया। रैली में शामिल प्रशिक्षु एएनएम हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थी, जिसपर लिखा था- पानी जमा नहीं होने दें, डेंगू को दूर भगाएं, स्वच्छता है बचाव का उपाय। रैली के बाद अस्पताल परिसर में प्रशिक्षुओं ने रोल प्ले के माध्यम से मरीजों, उनके परिजनों एवं आमजनों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए। इसमें घर और आसपास सफाई रखने, जलजमाव नहीं होने देने, समय-समय पर ब्लीचिंग का छिड़काव करने, तथा डेंगू के लक्षण दिखने पर शीघ्र अस्पताल में इलाज कराने की जानकारी दी।
इस मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डा. बिंदु कुमारी, प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय आदि मौजूद थे। टेटियाबंबर से एसं के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने इसके बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंसार अहमद ने बताया कि डेंगू ऐड मच्छर के काटने से फैलने वाली गंभीर बीमारी है। जो विशेष रूप से साफ पानी में पनपता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द जोड़ों में दर्द एवं त्वचा पर लाल चकते प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। बीसीएम सुनील कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के उपाय और इसके लक्षण की जानकारी लोगों को दी गई। साथ ही जागरूकता से संबंधित हैंड बिल वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।