Marijuana Trafficker Neelkanth Nayak Arrested in Palakot after Evading Law Enforcement पालकोट पुलिस ने फरार गांजा तस्कर को उड़ीसा से किया गिरफ्तार, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMarijuana Trafficker Neelkanth Nayak Arrested in Palakot after Evading Law Enforcement

पालकोट पुलिस ने फरार गांजा तस्कर को उड़ीसा से किया गिरफ्तार

पालकोट पुलिस ने 2023 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार गांजा तस्कर नीलकंठ नायक को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले से गिरफ्तार किया। नायक पर आरोप है कि उसने 22 किलोग्राम अवैध गांजा की तस्करी की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 17 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
पालकोट पुलिस ने फरार गांजा तस्कर को उड़ीसा से किया गिरफ्तार

पालकोट, प्रतिनिधि। वर्ष 2023 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे गांजा तस्कर नीलकंठ नायक को पालकोट पुलिस ने शुक्रवार को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला स्थित उसके गांव रासि पतरा (सबडेगा) से गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर गौतम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में पालकोट पुलिस ने 22 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ आनंदपुर थाना बगडू (लोहरदगा) के तीन तस्करों खुस्तर अंसारी, मोइन अंसारी और आफताब अंसारी को गिरफ्तार किया था। तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई थी।

पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने गांजा की खेप नीलकंठ नायक से लेने की बात स्वीकार की थी। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। हाल ही में अनुसंधानकर्ता को उसकी उपस्थिति की सूचना मिली। जिस पर उड़ीसा पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।