Tragic Road Accident in Ayodhya Two Young Men Dead Four Injured लखनऊ हाइवे पर कार की टक्कर से दो की मौत, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Road Accident in Ayodhya Two Young Men Dead Four Injured

लखनऊ हाइवे पर कार की टक्कर से दो की मौत

Ayodhya News - अयोध्या में एक सड़क हादसे में रौनाही थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत हो गई। अदनान कुरैशी और तौफीक अहमद मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। अलग-अलग हादसों में चार लोग घायल हुए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 17 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ हाइवे पर कार की टक्कर से दो की मौत

अयोध्या संवाददाता। सड़क हादसे में रौनाही थाना क्षेत्र निवासी दो युवकों की मौत हो गई। वहीं अलग अलग हादसों में दो महिला समेत कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। शुक्रवार की सुबह किसी काम से अपने घर रौनाही थाना क्षेत्र के जगनपुर से दो युवक अदनान कुरैशी (22) पुत्र स्व. अब्दुल वाहिद कुरैशी तथा इसी गांव के तौफीक अहमद (20) पुत्र वकील अहमद एक मोटरसाइकिल से सोहावल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनाही थाना क्षेत्र में पीछे से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक तथा बस्ती से लखनऊ जा रही कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सरफराज अहमद ने अपने भाई अदनान कुरैशी को जिला अस्पताल तथा एंबुलेंस के ईएमटी ने तौफीक अहमद को दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुँचाया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशसन के मेमो पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं कार सवार महिला माला यादव (32) पत्नी विद्याराम निवासी पिपराकाजी थाना पैकोलिया जिला बस्ती को गंभीर घायल होने के कारण भर्ती किया हैं,जबकि कर सवार अन्य घायल प्राथमिक उपचार करवा घर चले गए। उधर कैंट थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में निदा खान (38) पुत्री मो. यतीक खान निवासी अब्बुसराय थाना कैंट को उसकी बहन निगार,दीनानाथ (31) पुत्र नरायण निषाद निवासी जैसा रसूलपुर गेट नंबर एक थाना झंझहा जिला गोरखपुर को एंबुलेंस के ईएमटी शिवाकांत पांडेय ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं बेहोशी के हालत में खून से लथपथ भाई महावीर की ओर से जिला अस्पताल लाए गए नगर कोतवाली के सहबगंज निवासी नीरज वर्मा (29) पुत्र रामनाथ को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।