Gift Shop Operator Duped of 2 Lakhs by Employee Police Investigation Underway गिफ्ट शॉप संचालक को झांसा देकर लाखों रुपये लेकर फरार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGift Shop Operator Duped of 2 Lakhs by Employee Police Investigation Underway

गिफ्ट शॉप संचालक को झांसा देकर लाखों रुपये लेकर फरार

Bulandsehar News - नगर क्षेत्र की एक गिफ्ट शॉप संचालक से एक युवक ने झांसा देकर 2 लाख रुपये ले लिए और फरार हो गया। संचालक ने नगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी सचिन कुमार ने कहा था कि वह एक-दो दिन में पैसे लौटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 17 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
गिफ्ट शॉप संचालक को झांसा देकर लाखों रुपये लेकर फरार

नगर क्षेत्र स्थित एक गिफ्ट शॉप संचालक से एक अन्य दुकान पर कार्यरत युवक झांसा देकर दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में ऊपरकोट मनिहारान निवासी मोहम्मद मेहरबान ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी अंसारी रोड स्थित सुपर मार्केट में खिलौने-गिफ्ट की दुकान है। उसके द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के समीप श्री बांके बिहारी की दुकान से खिलौने आदि सामान लाया जाता था। श्री बांके बिहारी दुकान पर खुर्जा नगर के मोहल्ला सराय माहुर सिह निवासी सचिन कुमार रहता था।

29 अप्रैल को सचिन कुमार उसकी दुकान पर आया और सामान लाने के लिए दो लाख रुपये ले गया। आरोपी सचिन का कहना था कि वह एक-दो दिन में रुपये वापस कर देगा। इसकी वीडियो भी उसके पास मौजूद है। दो दिन बाद उसके द्वारा सचिन को कॉल किया गया तो तो आरोपी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। श्री बांके बिहारी दुकान के मालिक ने बताया कि सचिन कुमार उसकी दुकान से फरार हो चुका है। सचिन के भाई से भी खुर्जा में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, किंतु उसने भी कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।