India Aims for TB-Free Nation by 2025 with New Tablet for MDR Patients अच्छी खबर: टीबी के मरीजों को शासन का तोहफा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsIndia Aims for TB-Free Nation by 2025 with New Tablet for MDR Patients

अच्छी खबर: टीबी के मरीजों को शासन का तोहफा

Bagpat News - - एमडीआर रोगी को एक टैबलेट से मिलेगी टीबी से मुक्तिअच्छी खबर: टीबी के मरीजों को शासन का तोहफाअच्छी खबर: टीबी के मरीजों को शासन का तोहफाअच्छी खबर:

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 17 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: टीबी के मरीजों को शासन का तोहफा

केंद्र सरकार वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से तरह-तरह की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। शासन द्वारा एक ऐसी टैबलेट लॉन्च की गई है, जो एमडीआर यानी अति गंभीर मरीजों को केवल छह महीने में ही स्वस्थ बनाने में लाभदायक सिद्ध होगी। फिलहाल एमडीआर मरीजों का एक वर्ष से लेकर 18 महीने तक उपचार किया जाता है, जिसके कारण मरीजों को स्वस्थ होने में काफी इंतजार करना पड़ता है। मगर अब मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने में मात्र छह महीने ही लगेंगे। इसके लिए एमडीआर मरीजों को मात्र एक टैबलेट बीपालएम कर सेवन करना होगा।

पिछले दिनों नई टैबलेट को लेकर शासन के प्रतिनिधि द्वारा इस संबंध में जिला क्षय अधिकारी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। नई दवा को लेकर लखनऊ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ था, जिसमें प्रदेश के सभी जिला क्षय रोग अधिकारी मौजूद थे। शासन के प्रतिनिधि ने शिविर के दौरान सभी डीटीओ को नई टैबलेट बीपालएम बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस टैबलेट से रोगियों को जल्द ही अपने रोग से मुक्ति मिलेगी। उन्हें बताया कि टैबलेट का किस तरह सेवन करना है तथा कब करना है। एमडीआर के मरीजों को फिलहाल कई दवाएं सेवन करने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्हें एक वर्ष से लेकर 18 महीने तक दवा का सेवन करना पड़ता है जिसके कारण मरीज काफी परेशान होते हैं। जहां एक ओर मरीजों को काफी दिक्कत होती है तो वहीं शासन को भी अपना लक्ष्य या पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं। -------- चिन्हित किए जाएंगे क्राइट एरिया नई पद्धति से मरीजों का इलाज करने से पहले क्राइट एरिया चिन्हित किया जाएगा। मरीजों को कितने समय तक डोज देनी है, यह सुनिश्चित किया जाएगा। एमडीआर मरीजों को स्वस्थ होने में अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न कई दवाओं का सेवन करना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें केवल नई टैबलेट खानी पड़ेगी। डा. यशवीर सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।