बाइक के जरिए बदमाशों तक पहुंचने की तैयारी
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7 मई को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 9.75 किलो सोना और 15 लाख 2 हजार 791 रुपये की लूट की। चार दिन बीतने के बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग...

समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7 मई को दिनदहाड़े अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूटकांड को लेकर पुलिस की जांच जारी है, लेकिन घटना के चौथे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद लुटेरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी, डीआईयू के साथ-साथ सीआईडी की टीम लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। कई संदिग्धों को उठाकर भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है।
इधर पुलिस के द्वारा रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। अपराधी जिस बाइक से बैंक लूटने पहुंचे थे, सीसीटीवी के माध्यम से उसकी भी जांच की जा रही है। नंबर प्लेट के आधार पर पता लगाया जा रहा है की ये किस जिला में रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस को बदमाशों के करीब पहुंचने में आसानी होगी। वारदात में शामिल एक बदमाश को छोड़कर सभी का चेहरा खुला हुआ था। सड़क पर लोगों की निगहबानी कर रहे एक बदमाश ने गमछा से मुंह लपेट रखा था। घटना उस वक्त हुई जब बैंक में सामान्य कामकाज चल रहा था। हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रुपये नगद व बैंक में लगे डीवीआर लूटकर फरार हो गए। इस दौरान बैंक के अंदर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। घटना के बाद पहुंचे पुलिस ने मौके से कई सबूत जुटाए थे और आसपास सीसीटीवी फुटेज को अहम सुराग मानकर जांच तेज कर दी थी, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध की न तो पहचान हुई और न ही कोई सुराग सामने आया है। हालांकि इस संबंध में पूछताछ के लिये कई लोगों को उठाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों के पहचान के लिए तकनीकी टीम सीसीटीवी फुटेज को साफ करने और संदिग्धों के हावभाव का विश्लेषण करने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।