नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी सहित 4 गिरफ्तार
उजियारपुर में पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उत्तम पासवान को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, अंगारघाट पुलिस ने मारपीट के मामलों में तीन और आरोपियों को पकड़ा। सभी आरोपियों को न्यायिक...

उजियारपुर। उजियारपुर व अंगारघाट पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी सहित 4 वांछित को गिरफ्तार किया है। इनमें उजियारपुर थाना के देसुआ गांव से दिलीप पासवान का पुत्र उत्तम पासवान को गांव के ही एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले के वतौर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया। वहीं दूसरी ओर अंगारघाट पुलिस ने एक मारपीट की घटना के आरोपी अंगारघाट वार्ड 5 निवासी शिवधारी सहनी का पुत्र उमेश सहनी व उसके पत्नी नमिता देवी व सुरेंद्र सहनी का पुत्र अमन सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को एक मारपीट मामले में बतौर आरोपी न्याययिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।