Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरInstructions to complete mask distribution and sanitization

मास्क वितरण व सेनेटाइजेशन पूरा करने का निर्देश

निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन पदाधिकारी विजय कुमार पांडे ने प्रखंड कार्यालय में प्रखंड पंचायत में मास्क वितरण, सेनिटाइजेशन व टीकाकरण के काम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 May 2021 04:42 PM
share Share

वारिसनगर। निज सवांददाता

निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन पदाधिकारी विजय कुमार पांडे ने प्रखंड कार्यालय में प्रखंड पंचायत में मास्क वितरण, सेनिटाइजेशन व टीकाकरण के काम की समीक्षा के बाद बीडीओ अजमल परवेज को दो दिनों के अंदर सभी पंचायतों का सेनिटाइजेशन कराने व तीन दिन के अंदर मास्क वितरण कराने का आदेश दिया। रविवार को वे प्रखंड कार्यालय में सभी पर्यवेक्षक पदाधिकारी,कृषि समन्वयक व पंचायत सचिव के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में निदेशक को बीडीओ अजमल परवेज ने बताया कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे कुल 48 हजार 153 परिवारों के लिए कुल 2 लाख 88 हजार 918 मास्क की आवश्यकता है। अब तक कुल 2 लाख 51 हजार 76 मास्क बनाने के लिए जीविका को और 37 हजार 842 मास्क के लिए जिला उद्योग केंद्र द्वारा नामित वेंडर को ऑर्डर दिया गया है। वहीं 55 हजार 5 सौ मास्क का वितरण किया जा चुका है। अबतक 51 हजार मास्क जीविका से तथा 65 सौ जिला उद्योग केंद्र से मंगाया गया है। मास्क की राशि के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। जीविका व जिला उद्योग केंद्र को मास्क की अगली खेप उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है। मौके पर बीएओ उपेन्द्र कुमार, सहायक बीपीआरओ राजकुमार सिंह, पंचायत सचिव, कृषि समन्वयक आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें