Fire Destroys Six Homes in Harpur Bochaha Victims Left Homeless आग लगाने से छह घर जलकर राख, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Destroys Six Homes in Harpur Bochaha Victims Left Homeless

आग लगाने से छह घर जलकर राख

विद्यापतिनगर के हरपुर बोचहा पंचायत में एक भीषण आग में 6 घर जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों में रामकुमार पासवान, रुणा देवी, लखन कुमार पासवान, तारणी पासवान, शिबू पासवान और रेखा देवी शामिल हैं। आग लगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 18 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
आग लगाने से छह घर जलकर राख

विद्यापतिनगर। प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत के पासवान टोला में शुक्रवार की देर रात 6 घर जलकर राख हो गय। जिस कारण पीड़ित खुले आकाश के नीचे रहने को विवश बने है। अगलगी में रामकुमार पासवान, रुणा देवी, लखन कुमार पासवान, तारणी पासवान, शिबू पासवान एवं रेखा देवी का झोपड़ीनुमा घर तथा घर में रखे बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, कागजात के अलावे राशन के समान जलकर राख हो गये। आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए प्रशासन को सुचना दिया। भीषण गर्मी में घर जलकर नष्ट हो जाने से सभी छह परिवार के लोग खुले आकाश के नीचे रहने को विवश हैं।

पीड़ित रेखा देवी ने बताया कि देर रात को अचानक घर के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें निकलने लगी। आग की तेज लपटों को देख आनन फानन में झोपड़ी में सोए लोगो को बाहर निकाला गया। तबतक आग पूरे घर में फैल गई। देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। तेज लपटों के कारण निकट के अन्य पांच लोगों की झोपड़ी भी जल गई है। बाद में स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी पर पहुंचे सीओ कुमार हर्ष ने मामले की जानकारी ली एवं पीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन मुहैया करवाया। मौके पर राजस्व अधिकारी अरुण कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।