सरायरंजन हादसे में गई बाइक सवार की जान
सरायरंजन में गुरुवार सुबह एक बाइक दुर्घटना में 45 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई। वह कोलकता हाईकोर्ट में कार्यरत थे और सरायरंजन बाजार जा रहे थे। तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर...
सरायरंजन। सरायरंजन थाना के निकट घटहो-सरायरंजन सड़क पर एसबीआई बैंक के सामने गुरुवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान सरायरंजन गांव निवासी राजेश कुमार (45) के रूप में की गई। वह कोलकता हाईकोर्ट में कार्यरत था। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने बाइक से सरायरंजन बाजार जा रहा था इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही बाइक सवार ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर में राजेश गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। ज़ख़्मी हालत में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक दो दिन पूर्व छुट्टी में घर आया था। मौत की सूचना पाते हीं परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया । मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।