Cyber Police Recover 20 000 for Victim of Online Fraud in Samastipur ऑनलाइन ठगी मामले में पीड़ित को साइबर पुलिस ने वापस कराए 20 हजारों रुपये , Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCyber Police Recover 20 000 for Victim of Online Fraud in Samastipur

ऑनलाइन ठगी मामले में पीड़ित को साइबर पुलिस ने वापस कराए 20 हजारों रुपये

समस्तीपुर में साइबर पुलिस ने पीड़ित को ऑनलाइन ठगी के मामले में 20 हजार रुपये वापस कराए। रामाशीष सिंह के बेटे शंकर सिंह ने 9 अप्रैल 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बैंक खाते से अवैध निकासी हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 17 May 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन ठगी मामले में पीड़ित को साइबर पुलिस ने वापस कराए 20 हजारों रुपये

समस्तीपुर, निप्र। ऑनलाइन ठगी के एक मामले में साइबर पुलिस ने पीड़ित को उसके 20 हजार रुपये बरामद कर वापस कराया है। बताया गया है कि बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र शंकर सिंह ने 9 अप्रैल 2025 को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 20 हजारों रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना द्वारा मामले की जांच की गई। इसके बाद शुक्रवार को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उनकी राशि वापस कराई गई। इधर साइबर थाने की इस तत्परता से आम नागरिकों में विश्वास बढ़ा है कि ऑनलाइन ठगी के मामलों में उचित कार्रवाई संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।