आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक में मोबाइल से कार्य नही करने का निर्णय
विभूतिपुर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि एक मई तक आंगनबाड़ी सेविका को 5जी मोबाइल और प्रशिक्षण नहीं मिलता है, तो सभी कार्य बाधित किए जाएंगे। बैठक में...

विभूतिपुर। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रखंड इकाई विभूतिपुर की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विनीता कुमारी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक मई तक आंगनबाड़ी सेविका को विभाग द्वारा 5जी मोबाइल एवं प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है तो मोबाइल से होने वाले सभी कार्य बाधित रखेंगे। केंद्र संचालन की गतिविधि ऑफलाइन पंजी पर होगा। बैठक में सचिव अमृता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अनुपम कुमारी, उर्मिला कुमारी, वंदना कुमारी, नेहा कुमारी, शीला कुमारी, रीना कुमारी, जुली कुमारी, सुनीता कुमारी, रमेश, मुकेश, विश्वनाथ, शोभाकांत, रामसेवक, मणि शंकर सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका एवं अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।