जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस पदाधिकारी की नोंकझोक, वायरल
बासनही थाना के सिरिस्ता और थाना प्रांगण का दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो थाना के अंदर और दूसरा बाहर का है, जिसमें एएसआई द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की...

सोनवर्षा राज एक संवाददाता। बसनही थाना के सिरिस्ता के अंदर व थाना प्रागंण का दो वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक वीडियो थाना के अंदर सिरिस्ता का है तो दूसरा थाना प्रागंण का बताया जा रहा है।जो थाना में पदस्थापित एएसआई के द्वारा बनाए जाने की बात बताया जा रहा है।जबकि दूसरे वीडियो में बैठ मुशहरी पंचायत के मुखिया के साथ कडी नोकझोंक का है।हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है। विभागीय नियमानुसार थाना के हाजत व सिरिस्ता का वीडियो बनाना गैर कानूनी है।लेकिन किसी मामले में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के करीब सात युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाकर सिरिस्ता में बैठा कर रखा गया था।हिरासत
में लिए गए सभी युवकों से नाम और गांव का नाम पूछने का वीडियो थाना के एक एसआई के द्वारा बनाया गया।गिरफ्तारी कि जानकारी के बाद क्षेत्र के एक मुखिया एक पूर्व मुखिया व एक सेविका पति सहित दर्जनों लोग थाना पहुंचे।लेकिन थाना पहुंचते ही थाना में तैनात ओडी पदाधिकारी एएसआई जवाहर झा द्वारा मुखिया के साथ हो रहे कडी़ नोकझोंक करते हुए वीडियो है ।जिसमें ओडी पदाधिकारी के द्वारा ये कहते हुए सुना जा रहा है कि इतनी भीड़ क्यों है।आप आगंतुक पंजी में लिखे हैं।आप जाएये।आप ऐसे बात करते हैं।में आप से बडा हुं।जबकि वायरल वीडियो से क्षेत्र में बसनही थाना पुलिस की किडकिडी हो रही है।जबकि थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से वीडियो बनाने वाले का पता किया जा सकता है।जो जांच का विषय है।इस संबंध में बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने कहा कोई बात नहीं था। सिरिस्ता का वीडियो बनाया गया था।वायरल नहीं किया गया था।पता नहीं कैसे हो गया।कोई विशेष मामला नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।