Workshop on Oilseed Crops and Beekeeping Initiated in Triveniganj सुपौल: तेलहन की खेती के साथ करें मधुमक्खी पालन, होगा मुनाफा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWorkshop on Oilseed Crops and Beekeeping Initiated in Triveniganj

सुपौल: तेलहन की खेती के साथ करें मधुमक्खी पालन, होगा मुनाफा

त्रिवेणीगंज में शुक्रवार को तेलहन फसल और मधुमक्खी पालन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएओ अरविंद कुमार ने बताया कि मधुमक्खी पालन से फसलों की उपज 25% तक बढ़ सकती है। किसानों को मधुमक्खी पालन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: तेलहन की खेती के साथ करें मधुमक्खी पालन, होगा मुनाफा

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को तेलहन फसल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उदघाटन बीएओ अरविंद कुमार रवि, सहायक तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार ने सम्मिलित रूप से किया। बीएओ अरविंद कुमार ने कहा कि गरमा मौसम में सूरजमुखी और तिल की खेती के लिए बीज किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। तेलहन के साथ मधुमक्खी पालन किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। खास यह है कि मधुमक्खियां के कारण पराग का प्रबंध वेतन तरीके से होता है, इससे अनाज की उपज डेढ़ गुना बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा की खेती के साथ मधु के रूप में अतिरिक्त आमदनी पाने का यह बेहतर माध्यम है। खास यह भी है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चयनित किसानों को उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन का बक्सा 75 फ़ीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यशाला में त्रिवेणीगंज से 25 एवं छातापुर प्रखंड से 25 कृषकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी केवल किट प्रजाति का जीव है, जो मनुष्यों के लिए खाद्य पदार्थ शहर उत्पादित कर मानव सेवा में लगी हुई है। जो मित्र कीट के रूप में पहचानी जाती है। मधुमक्खी पालन से शहद के साथ-साथ दो फसलों में भी परागण की क्रिया तेज होने से 25 प्रतिशत से अधिक कृषि, उद्यान और वानिकी की फसलों की उपज बढ़ती है। कार्यशाला में सहायक तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा कि इस सीजन में तिल, सूरजमुखी के अलावा मूंग, उड़द, चीन, बेबी कॉर्न भी प्रमुख फसलें हैं, जिनकी खेती को अपनाकर अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने किसानों को मधुमक्खी के तरीके बताते हुए छत्ते को स्थापित करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। साथ ही उद्यान निदेशालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उन्होंने किसानों के दी। उन्होंने किसानों को मधुमक्खियां के पालन पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को प्रेरित किया। कार्यशाला में सहायक तकनीकी प्रबंधक नरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार यादव, शिव शंकर कुमार, पवन कुमार, हरदेव मेहता, इंदो यादव, जीवनदीप कुमार, पंकज कुमार, गुंजन कुमार, शिव प्रकाश सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।