सुपौल: स्वास्थ्य मंत्री ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास
किशनपुर के अभुआर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का रिमोट से शिलान्यास किया। इनमें किशनपुर, निर्मली, पिपरा, मरौना और त्रिवेणीगंज शामिल हैं। मंत्री ने देश की स्थिति पर...

किशनपुर। प्रखंड क्षेत्र के अभुआर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में पांच हेल्थ एंड वेलनेस से का रिमोट से शिलान्यास किया। शुक्रवार को किशनपुर के अभुआर पहुचें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंच से पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। जिसमें किशनपुर के अभुआर, निर्मली के कमलपुर, पिपरा के महेशपुर, मरौना के सिसौनी तथा त्रिवेणीगंज के जदिया शामिल है। जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मंत्री पांडेय ने पहलगाम हमले के बाद देश के स्थिति के बारे में मौजूद लोगों को अवगत कराते हुए देश सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए। वहीं सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी के कमी से मरीजों को अस्पताल में इलाज कराने में परेशानी होता है।
जिसके जवाब में मंत्री पांडेय ने कहा पूरे बिहार में 41 हजार नौकरियों की बहाली निकाल दिया है। जिसका वैकेंसी प्रकाशित हो चुका है। कुछ पदों की परीक्षा भी हो गई है। जिसका परिणाम 15 दिनों बाद आने शुरू हो जाएंगे। जिन पदों की बहाली होने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।