Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाTagore Public School Students Enchant Audience with Krishna Leela on Janmashtami Eve

बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी

सिमरी बख्तियारपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कृष्ण लीला आधारित विभिन्न रूप धारण कर दर्शकों का मन मोहा। बच्चों ने राधा कृष्ण की जोड़ी और मटका फोर कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 24 Aug 2024 08:10 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर। नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर कृष्ण लीला आधारित विभिन्न रूप धारण कर दर्शकों का मन मोहा। झांकी में बच्चों ने अलग अलग वेशभूषा में क्रमश: राधा कृष्ण की जोड़ी के रूप में अदिति एवं त्रयंबक, पार्थ एवं सनाया, तृषा एवं वंशिका, स्वीटी एवं समर के अतिरिक्त आरुषि, नमन, सत्यम, अभियांश माही, साक्षी गरिमा के अलावा दर्जनों बच्चे ने राधा कृष्ण के साज- सजा के रूप में अपनी प्रस्तुति की। वहीं मटका फोर कार्यक्रम में सत्यम, रविकिशन, साहिल, मोहित, आदित्य, यशराज, मन्नू , प्रीतम, मुरारी, रितेश आदि बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें