जिले के सभी अंचल में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया प्रारंभ
सहरसा में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें डीएम ने दिशा निर्देश दिए। बैठक में किसानों को बीज, उर्वरक और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी गई। गरमा बीज वितरण में सहरसा जिला राज्य...

सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को डीएम वैभव चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा गरमा आच्छादन, उर्वरक, बीज वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फार्मर रजिस्ट्री,कृषि यांत्रिकरण योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। गरमा मौसम में पांच प्रकार का बीज मूँग, उड़द, मूँगफली, रागी मरूआ, कौनी, चीना, सावा, सूर्यमुखी तिल एवं जूट का प्राप्त लक्ष्य 2356.20 कि्ंवटल के विरूद्ध कुल प्राप्त 2355.96 क्विंटल बीज के आलोक में 2355.96 कि्ंवटल बीज का वितरण किसानों के मध्य कर दिया गया है, जो शत्-प्रतिशत है।
गरमा बीज वितरण में सहरसा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई एवं इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उर्वरक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा में कुल 79 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 05 प्रतिष्ठानांं में अनियमितता पायी गय। जिसमें 4 अनुज्ञप्ति रदद् किया गया है एवं 5 से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत उर्वरक प्रतिष्ठानों पर दीवाल लेखन में संधारित रेट चार्ट में उर्वरक मूल्य तालिका के साथ संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार का मोबाईल नम्बर अंकित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उर्वरक उपलब्धता की सूचना प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में किसान सीधे संपर्क स्थापित कर अपनी समस्या का निदान करा सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के सभी अंचल में फार्मर रजिस्ट्री का प्रारंभ हो गया है। सहरसा जिलान्तर्गत कुल 141 राजस्व ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। राज्य में फार्मर रजिस्ट्री कार्य में 6वॉ स्थान पर हैं। 6वॉ स्थान पर रहने के कारण की पृच्छा करने पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ राजस्व कर्मचारी फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। डीएम ने सहयोग नहीं करने वाले राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। किसान गेंहू बाजार में करते बिक्री : सहकारिता की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना अंतर्गत 452 के विरूद्ध 452 यंत्रों का क्रय कर लिया गया है एवं 452 यंत्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। सब्जी उत्पादक सहकारी संघ 8 प्रखंडों में कार्यशील है। जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया जिलास्तरीय प्रशासनिक वाट्सएप गु्रप पर फोटोग्राफ भेजना सुनिश्चित करेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में गेहूँ खरीद 29 किसानों से 58.680 डज् किया गया है। बहुत कम अधिप्राप्ति होने के संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य बाजार मूल्य से कम है। किसान अपना गेहूँ बाजार में ही विक्रय कर देते हैं। निरीक्षण नही करने पर जताया खेद : सहायक निदेशक, रसायन, सहरसा के द्वारा अप्रैल माह का लक्ष्य 20 में 03 निरीक्षण एवं सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण द्वारा अप्रैल माह का लक्ष्य 20 में 0 निरीक्षण किया गया है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। निदेशित किया गया कि दिये गये लक्ष्य के अनुसार ससमय निरीक्षण करना सुनिश्चित करेगें। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उद्यान, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, लघु सिंचाई, आत्मा, पशुपालन, गव्य, नाबार्ड, मापतौल, मत्स्य, बिजली सहित अन्य की भी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीडीसी संजय कुमार निराला सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।