Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाRobbers Target Two Temples in Simri Bakhtiyarpur Stealing Cash and Sound Equipment

नगर परिषद के सिमरी में दो मंदिर में चोरी

सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या 10 में चोरों ने एक रात में दो मंदिरों में चोरी की। चोरों ने रामजानकी ठाकुड़बाड़ी और हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर नगद और साउंड सिस्टम चुरा लिया। घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 9 Sep 2024 08:23 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी वार्ड संख्या 10 में अज्ञात चोरों ने दो मंदिर में चोरी कर लिया। चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों को अपना निशाना बनाते हुए दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी सहित अन्य सामानों चोरी कर फरार हो गया। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर रात चोरों ने सिमरी गांव के वार्ड संख्या 10 स्थित रामजानकी ठाकुड़बाड़ी मंदिर व इसी वार्ड के हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर का दानपेटी का ताला तोड़कर कर नगदी सहित साउंड सिस्टम की चोरी कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लोगों को सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब आसपास के लोगों ने सुबह सुबह दर्शन करने मंदिर पहुंचे। लोगों ने देखा कि मंदिर का दानपेटी गायब है। जिसके बाद दानपेटी की खोजबीन की गई तो मंदिर से करीब पचास फीट की दूरी पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में दानपेटी टूटा हुआ मिला। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना बख़्तियारपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची बख़्तियारपुर पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई। यहां बताते चले कि इससे पूर्व भी रामजानकी ठाकुड़बाड़ी मंदिर में कई बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें