Health Camp for Disabled Organized in Simri Bakhtiyarpur दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 15 दिव्यांग का बनमा प्रमाण पत्र, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsHealth Camp for Disabled Organized in Simri Bakhtiyarpur

दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 15 दिव्यांग का बनमा प्रमाण पत्र

सिमरी बख्तियारपुर में एक दिव्यांगता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 52 दिव्यांगों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याएँ रखीं। 24 नए दिव्यांगों के आवेदन में से 15 का प्रमाणपत्र ऑनलाइन किया गया। 9 आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 16 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 15 दिव्यांग का बनमा प्रमाण पत्र

सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा कात्यायनी कुमार मिश्रा के आदेश पर बुधवार को समुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनमाईटहरी में चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार संत की अध्यक्षता में एक दिवसीय दिव्यांगता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिससे जिले से कई विभाग के स्वास्थ्य पदाधिकारियों नेत्र विशेषज्ञ डा मसरूर आलम, हड्डी विशेषज्ञ राजेश कुमार, दिमागी चिकित्सक डा अनुपम दत्त ने भाग लिए जबकि अन्य विभाग दांत, माउथ, स्कीन चिकित्सक शिविर में नहीं पहुंचे। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न कारणों के 52 दिव्यांगो ने पहुंचकर शिविर में अपनी अपनी स्वास्थ्य समस्या रखी। शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार संत ने बताया कि 52 दिब्यांग आवेदकों में से 24 आवेदन नए दिव्यांगो का था जिसको चिकित्सको द्वारा जांच परताल करते हुए 15 दिव्यांगो का प्रमाणपत्र के लिए आनलाइन किया गया।

जबकि 9 आवेदकों का आवेदन त्रुटिपूर्ण रहने के कारण सुधार करते हुए दुसरे दिन आॅनलाइन कि बात कहीं गयी। इसके अलावा 28 दिव्यांग किसी प्रलोभन में आया था जो सभी को उचित जानकारी देते हुए वापस किया गया। वापस किए गए दिव्यांग को प्रमाण पत्र प्राप्त हैं। मौके पर डा लक्ष्मण कुमार सिंह, बीसीएम बिनोद कुमार शर्मा, श्याम कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मु हासिम आलम सहित अन्य मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।