जीतन मांझी समाज को भ्रमित कर रहे, नवादा कांड पर आया लालू का रिएक्शन; HAM प्रमुख पर पलटवार
लालू यादव ने कहा कि जीतनराम मांझी देश और समाज को भ्रमित कर रहे हैं। हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है? मांझी का काम ही लोगों को भड़काना है और दो समाज के लोगों में आक्रोश उत्पन्न करवाना है।
बिहार के नवादा में 30 महिलादलित परिवारों का घर फूंक दिए जाने के मामले में एक तरफ नीतीश सरकार और प्रसाशन ने एक्शन तेज कर दिया तो दूसरी ओर सियासी बयानबाजी और वार पलटवार का दौर जारी है। इस कांड में राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव का भी बयान सामने आया है। हालांकि उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें हम प्रमुख ने कहा था कि यादव समाज के लोगों ने कुछ दलितों को आगे करके इस बड़ी वारदात की साजिश रची। लालू यादव ने कहा है कि जीतन राम मांझी देश और समाज को भ्रमित कर रहे हैं।
लालू यादव से राजद के सदस्यता अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों ने बात की। मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि जीतनराम मांझी नवादा कांड के पीछे यादव समाज के लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस पर लालू यादव ने कहा कि जीतनराम मांझी देश और समाज को भ्रमित कर रहे हैं। हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है? मांझी का काम ही लोगों को भड़काना है और दो समाज के लोगों में आक्रोश उत्पन्न करवाना है। मेरा इसलिए सिर्फ इतना ही कहना है कि जीतन मांझी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसके आगे हम देखेंगे की इस घटना में किस समाज के लोग थे। हम खुद इसका पता लगाकर रहेंगे।
इससे पहले जीतनराम मांझी ने नवादा की घटना पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि नवादा की घटना के पीछे यादव समाज के लोगों का हाथ है। वहां दलित और महादलित समाज के लोग मिलकर रहते हैं। लेकिन यादव जाति के कुछ लोगों ने पासवान समाज के लोगों को जमीन का लालच देकर इस घटना को अंजाम दिलाया। इस प्रमाण यह है कि पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें 12 लोग यादव जाति के हैं। इससे साबित हो रहा है कि समूचे बिहार में दलितों के मकान को हड़प कर मकान बनाने या उसे बेच देने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत पर्चा की जमीन एक पार्टी विशेष के कब्जे में है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बयान जारी किया। उन्होंने लिखा कि विपक्ष के लोग दलितों पर अत्याचार करवाते हैं और फिर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं।