Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD supremo Lalu yadav reaction on Nawada incident attack on Jitan Ram Manjhi

जीतन मांझी समाज को भ्रमित कर रहे, नवादा कांड पर आया लालू का रिएक्शन; HAM प्रमुख पर पलटवार

लालू यादव ने कहा कि जीतनराम मांझी देश और समाज को भ्रमित कर रहे हैं। हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है? मांझी का काम ही लोगों को भड़काना है और दो समाज के लोगों में आक्रोश उत्पन्न करवाना है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 19 Sep 2024 08:32 AM
share Share

बिहार के नवादा में 30 महिलादलित परिवारों का घर फूंक दिए जाने के मामले में एक तरफ नीतीश सरकार और प्रसाशन ने एक्शन तेज कर दिया तो दूसरी ओर सियासी बयानबाजी और वार पलटवार का दौर जारी है। इस कांड में राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव का भी बयान सामने आया है। हालांकि उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें हम प्रमुख ने कहा था कि यादव समाज के लोगों ने कुछ दलितों को आगे करके इस बड़ी वारदात की साजिश रची। लालू यादव ने कहा है कि जीतन राम मांझी देश और समाज को भ्रमित कर रहे हैं।

लालू यादव से राजद के सदस्यता अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों ने बात की। मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि जीतनराम मांझी नवादा कांड के पीछे यादव समाज के लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस पर लालू यादव ने कहा कि जीतनराम मांझी देश और समाज को भ्रमित कर रहे हैं। हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है? मांझी का काम ही लोगों को भड़काना है और दो समाज के लोगों में आक्रोश उत्पन्न करवाना है। मेरा इसलिए सिर्फ इतना ही कहना है कि जीतन मांझी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसके आगे हम देखेंगे की इस घटना में किस समाज के लोग थे। हम खुद इसका पता लगाकर रहेंगे।

इससे पहले जीतनराम मांझी ने नवादा की घटना पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि नवादा की घटना के पीछे यादव समाज के लोगों का हाथ है। वहां दलित और महादलित समाज के लोग मिलकर रहते हैं। लेकिन यादव जाति के कुछ लोगों ने पासवान समाज के लोगों को जमीन का लालच देकर इस घटना को अंजाम दिलाया। इस प्रमाण यह है कि पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें 12 लोग यादव जाति के हैं। इससे साबित हो रहा है कि समूचे बिहार में दलितों के मकान को हड़प कर मकान बनाने या उसे बेच देने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत पर्चा की जमीन एक पार्टी विशेष के कब्जे में है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बयान जारी किया। उन्होंने लिखा कि विपक्ष के लोग दलितों पर अत्याचार करवाते हैं और फिर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें