Hindi Newsबिहार न्यूज़rajbhawan denied to give land for patna metro station

Patna Metro: राजभवन का पटना मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन देने से इनकार, खत लिख कही यह बात

  • Patna Metro: पटना मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में 14 स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इसी कॉरिडोर में पटना चिड़ियाघर स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। इसी स्टेशन के लिए जमीन की मांग की गई थी। पटना जंक्शन और चिड़ियाघर सहित छह स्टेशनों का निर्माण 3060 करोड़ से होना है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
Patna Metro: राजभवन का पटना मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन देने से इनकार, खत लिख कही यह बात

पटना मेट्रो (Patna Metro) स्टेशन निर्माण के लिए जमीन देने से राजभवन ने इनकार कर दिया है। इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि पटना जू परिसर के निर्माण में पहले भी राजभवन की ओर से करीब 34 एकड़ जमीन दी जा चुकी है। अब राजभवन परिसर की भूमि का हस्तांतरण मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए नहीं किया जाएगा। इसलिए पटना मेट्रो के लिए अस्थायी और स्थायी निर्माण को पटना जू के परिसर में ही कराया जाए। दरअसल, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने राजभवन से स्टेशन निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण के लिए एनओसी मांगा था।

इसके बाद राजभवन के प्रधान सचिव ने पत्र लिखा है। इससे पहले अप्रैल 2022 में भी राजभवन की ओर से जमीन देने से इनकार किया जा चुका है। पटना मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में 14 स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इसी कॉरिडोर में पटना चिड़ियाघर स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। इसी स्टेशन के लिए जमीन की मांग की गई थी। पटना जंक्शन और चिड़ियाघर सहित छह स्टेशनों का निर्माण 3060 करोड़ से होना है।

ये भी पढ़ें:अब होगा गर्मी का एहसास, 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; बिहार में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों की संख्या बढ़ी, इन 9 देशों में ज्यादा डिमांड

मीठापुर रैंप से विकास भवन और विकास भवन से रूकनपुरा रैंप तक 9.35 किमी में टनल बनना है, लेकिन अब तक निर्माण के लिए एजेंसी का चयन नहीं किया जा सका है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से 27 दिसंबर 2023 को दो भागों में निविदा जारी की गई थी। इसके पहले भाग में रुकनपुरा, राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन बनेगा। पाटलिपुत्र एलिवेटेड स्टेशन के बाद रुकनपुरा रैंप से विकास भवन तक टनल का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 1377 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरे भाग में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन का निर्माण होगा।

29 मार्च 2023 को जायका से हुआ था करार, अब तक नहीं मिला एक बार भी फंड

पटना मेट्रो निर्माण के लिए जायका से 29 मार्च 2023 को करार हुआ था, लेकिन अब तक एक बार भी फंड नहीं मिला है। जिसमें जायका ने निर्माण के लिए पटना मेट्रो को 5158 करोड़ रुपये का लोन देने के लिए करार किया था। जायका फंड का उपयोग भूमिगत स्टेशन, टनल, मेट्रो ट्रेन के डब्बे की खरीदारी, सिग्नल सिस्टम लगाने, पटरी बिछाने, बिजली ओवरहेड सिस्टम लगाने सहित अन्य कार्य में किया जाना है। जायका फंड से अबतक दो चरणों में निविदा जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के गढ़ में तेजस्वी, नालंदा से कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का 10वां चरण

बनने वाले स्टेशनों के बीच दूरी

● रुकनपुरा से राजा बाजार 958.25 मीटर

● राजा बाजार से चिड़ियाघर 2216.73 मीटर

● चिड़ियाघर से विकास भवन 1280.7 मीटर

● विकास भवन से विद्युत भवन 1437.52 मीटर

● विद्युत भवन से पटना जंक्शन 1424.021 मीटर

● पटना जंक्शन से मीठापुर 2042.50 मीटर

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहटा में अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए भी एयरपोर्ट को मंजूरी
अगला लेखऐप पर पढ़ें